बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहा…कुर्सी का कोई लोभ नहीं…जनता की सेवा के लिए करते हैं राजनीति…

188

पटना Live डेस्क.  राजगीर में लोजपा के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन समारोह को संबोधित करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि उन्हें कुर्सी का कोई लोभ नहीं है…और वो जनता की सेवा के लिए राजनीति करते हैं…उन्होंने कहा कि मुझे तीन बार सीएम बनने का मौका मिला..लेकिन मैं नहीं बना..मेरा उद्देश्य जनता के लिए काम करना है…कुर्सी पर बैठकर आराम करना नहीं…लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि बिहार के लोगों में पार्टी के प्रति उत्साह है.. वहीं अन्य राज्यों में भी आम जनता में पार्टी की नीतियों के प्रति आस्था है.. राजगीर को आध्यात्मिक, ऐतिहासिक व विविध धर्मों का संगम स्थल बताते हुए कहा कि यह पुरातन काल से राजनैतिक पृष्ठभूमि के महत्व से लबरेज रहा है.. जहां से लोजपा पार्टी ने अपनी नीतियों व उद्देश्य का उदघोष सम्मेलन व प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से किया है…

पासवान ने कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार करते हुए पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को बधाई दी..
लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि हमारी पार्टी सभी वर्ग जाति के हित की बात करती है.. मंडल मसीहा के परिचायक वीपी सिंह थे.. उन्‍होंने आरक्षण इसलिए लागू करवाया था कि समाज के सभी वर्गों का विकास हो, इसलिए नहीं कि अगड़े और पिछड़े के बीच लड़ाई शुरू हो… वीपी सिंह खुद अगड़े समाज के थे… लेकिन पिछड़ों का भी ख्‍याल रखा.. लेकिन कुछ नेताओं ने इसे अगड़े-पिछड़े की लड़ाई बनाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकी…

Comments are closed.