बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जानिए कहां बिल से निकले जहरीले कोबरा के 19 बच्चे!

206

पटना Live डेस्क. बारिश का महीना आते ही सांपों के बिलों से निकलने की घटना में बढ़ोतरी हो जाती है. कभी-कभार तो ये घटना लोगों के लिए जानलेवा भी साबित हो जाती है. कुछ ऐसा ही मामला पश्चिम चंपारण जिले में सामने आया जहां एक चूहे के बिल से एक के बाद एक कोबरा सांप के 19 बच्चे बिल से बाहर निकल आए. इतनी बड़ी तादाद में एक घर से सांपों के निकलने के बाद उस घर में रहने वाले लोग डर गए और घर से निकलकर बाहर आ गए. सांप निकलने की बात सुनकर कई लोग मौके पर जुट गए और बाद में गांव के ही एक संपेरे को बुलाया गया जिसने सावधानी से पकड़कर सारे सांपों को एक बर्तन में बंद किया. उस घर में रहने वाले ग्रामीण ने बताया कि शक होने के बाद उसने चूहे के बिल की जांच की तो पता चला कि उस बिल में काफी सारे सांप के अंडे पड़े हुए हैं. उसके थोड़ी देर बाद ही एक-एक कर सांप के बच्चों ने बिल से निकलना शुरु कर दिया. काफी सारे सांप के बच्चों के निकलने के बाद दोबारा उस बिल की जांच की गई और पाया गया कि अभी भी बिल में अंडे पड़े हुए हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने उन अंडों को भी फोड़ा तो उसमें से काफी तादाद में सांप के बच्चे निकलने लगे.
सुखद बात यह रही कि सांप के बच्चों ने किसी ग्रामीण को नहीं काटा, नहीं तो खौफनाक अंजाम हो सकता था। अंडे से निकले नाग के बच्चे भी अपने माता पिता की तरह जहरीले होते हैं, यह दृश्य भयावह था लेकिन गांव के संपेरे ने सावधानी से बच्चों को पकड़कर मिट्टी के घड़े में बंद कर दिया।

Comments are closed.