बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Lion संगीता खेतान को लायंस क्लब ऑफ पटना सेंटेनियल की मिली कमान,अनाथ बेरोजगारों को रोजगार मुहिम किया शुरू

पाँचवे स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लायन संगीता खेतान को मिली बतौर अध्यक्षा महती जिम्मेदारी,वैश्विक महामारी कोरोना से बढ़ी बेरोजगारी को देखते हुए अनाथ युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने की सशक्त मुहिम शुरू करने अध्यक्षा संगीता खेतान फुका बिगुल

601

पटना Live डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में अपने सामाजिक कार्यों और जनसेवा में महती भूमिका खातिर बेहद मुखर संगीता खेतान किसी परिचय की मोहताज नही है। लायंस क्लब ऑफ पटना की सक्रिय सदस्य के तौर पर उनका योगदान बेहद सराहनीय रहा है। श्रीमतीं संगीता खेतान की सामाजिक कार्यों में सशक्त उपस्थिति को देखते हुए लायंस क्लब ऑफ पटना सेंटेनियल ने अपने पांचवें स्थापना दिवस समारोह में बतौर अध्यक्षा उन्हें महती भूमिका से नवाजा है। मिली जिम्मेदारी से उत्साहित श्रीमतीं खेतान ने अपने पहले ही सम्बोधन में अपनी बेहद कारगर और सशक्त उपस्थिति दर्ज करातें हुए अनाथ युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने की सशक्त मुहिम शुरू करने का आगाज़ कर दिया है।

पांचवी  अध्यक्षा संगीता खेतान

लायंस क्लब ऑफ पटना सेंटेनियल का पांचवा स्थापना समारोह केएल 7 (KL-7) इंटरनेशनल होटल में MJF लायन नम्रता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। पांचवां स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान ही पांचवीं अध्यक्षा लायन संगीता खेतान को पूर्वअध्यक्ष लायन विजय केडिया ने कॉलर प्रदान किया। तदुपरांत नए अध्यक्ष की उपस्थिति में नए सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया। सभी नई मेंबर्स ने क्लब के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

प्रेसिडेंट संगीता खेतान के द्वारा मिशन गरिमा के तहत 3 महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान किया गया। साथ ही कन्या विद्यालय को कंप्लेन बॉक्स दिया गया ताकि छात्राएं अपनी शिक्षा से जुड़ी समस्यायों को पत्र के माध्यम से प्रिंसिपल तक बेरोकटोक पहुचा सके।

वही,अध्यक्षा की मिली जिम्मेदारी से उत्साहित श्रीमतीं खेतान ने अपने पहले ही सम्बोधन में अपनी बेहद कारगर और सशक्त उपस्थिति दर्ज करातें हुए अनाथ युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने की सशक्त मुहिम शुरू करने का आगाज़ कर दिया है।

वही,मुख्य अतिथि द्वारा क्लब द्वारा वृक्षारोपण, दूध वितरण,सिलाई व सिटचिंग मशीन प्रदान करने जैसे कार्यक्रमों की खूब प्रशंसा की। साथ ही नई अध्यक्षा द्वारा समाजसेवा के कार्यों को करने की प्रतिबद्धता को भी सराहा।इस कार्यक्रम सह स्थापना दिवस में  बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्तों ने शिरकत की। वही इस अवसर पर लायंस सेंटेनियल के लायन संजय राय, नेहा गर्ग, वीणा गुप्ता,प्रकाश नंदा,सपना सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.