बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो) दानापुर कोर्ट में कर्तव्य की बलि वेदी पर प्राणों की आहुति देने वाले सिपाही प्रभाकर को नम आंखों से दी गई विदाई

547

पटना Live डेस्क। 2011 बैच के आरक्षी प्रभाकर कुमार ने कर्तव्य की बलिवेदी पर  प्राणों की आहुति देकर बिहार पुलिस की गौरवशाली परंपरा के शहिदों में अपना नाम भी अंकित कर दिया है। बुधवार को दानापुर कोर्ट में अपराधियों की गोली से शहीद हुए पुलिसकर्मी प्रभाकर राज को पटना स्थित पुलिस लाइन में आखिरी सलामी दी गई। पटना पुलिस लाइन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर डीजीपी और एसएसपी के साथ कई वरीय अधिकारी भी मौजूद रहें।

शहीद प्रभाकर मूल रूप से मोतिहारी  के गोला पकड़िया के भागी रामा गांव के रहने वाले थे। प्रभाकर को याद करते हुए उनके साथियों और बैचमेट ने बताया कि वह बेहद खुशमिज़ाज़ और बहादुर थे। बेहद मिलसार स्वभाव के प्रभाकर को उनके साथियों नम आँखों से आखिरी सलामी दी।

प्रभाकर की शहादत को सलाम करते हुए डीजीपी ने कहा कि शहीद की शहादत बेकार नहीं जाएगी।अब किसी भी हालत में अपराधियों को बक्शा नहीं जायेगा।उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि अब अपराधियों की खैर नहीं है। उनका हर हाल में पूरी तरह से सफाया किया जायेगा।

उल्लेखनीय है की बुधवार को पेशी के लिए लाए गए मिराज नामक अपराधी को कोर्ट से भगाने की कोशिश की गई थी। कोर्ट परिसर में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस दौरान मिराज फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस जवान प्रभाकर राज ने अपने जान की बाजी लगाते हुए उसे खदेड़ कर पकड़ लिया था। सर में गोली लगने के बावजूद उन्होंने उसका पीछा करते हुए पकड़ा था और मरते दम तक उसे नहीं छोड़ा था। 

Comments are closed.