बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बिहार विश्वविद्यालय का कमाल,परीक्षा दी गणित की नंबर मिले इतिहास के, विभागों के चक्कर लगाकर छात्र परेशान

217

पटना Live डेस्क. बिहार विश्वविद्यालय का कमाल देखिए..छात्र ने परीक्षा दी गणित की..लेकिन मार्क्स शीट में गणित गायब है और नंबर जुड़कर आया है इतिहास का..यह मामला है भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय का..परीक्षा देने वाले छात्र नई मुसीबत में हैं..पूछ रहें हैं कि अब क्या करें..दरअससल स्नातक ऑनर्स पार्ट वन के छात्र की मार्क्स शीट देखने के बाद इस गड़बड़ी का पता चला…राजनीति विज्ञान ऑनर्स के इस छात्र ने अपने अनुपूरक विषय में गणित भरा था..जाहिर है इसने परीक्षा भी इसी पेपर की दी..लेकिन जब उसे मार्क्स शीट मिला तो उससे गणित गायब है और उसने जिस विषय की परीक्षा नहीं दी थी उस विषय का नंबर उसके रिजल्ट में जुड़कर आया है…आकाश नाम के इस छात्र ने पिछले साल परीक्षा दी थी..राजनीति विज्ञान ऑनर्स के साथ-साथ उसने सब्सिडियरी पेपर के लिए अर्थशास्त्र और गणित का चुनाव किया था..उसने परीक्षा भी दोनों विषयों की दी..लेकिन मार्क्स शीट में उसे अर्थशास्त्र में तो सही नंबर मिले हैं..लेकिन उसे गणित के बदले इतिहास विषय के नंबर दे दिए गए हैं….

गड़बडिय़ों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता, राजनीति विज्ञान विषय में ऑनर्स के एक पेपर में 60 नंबर व दूसरे में 72 नंबर हैं… एलएस कॉलेज के इस छात्र के दोनों पेपरों में कुल 132 अंक होने चाहिए, लेकिन जोड़ में 123 नंबर ही है…

छात्र का कहना है कि मार्क्स शीट मिलने के बाद वो बेहद परेशान है और विभागों के कई चक्कर काटने के बाद भी उसकी मार्क्श शीट को सही नहीं किया गया है…हालांकि परीक्षा नियंत्रक के पास बात पहुंचने के बाद उन्होंने जल्दी ही इसमें सुधार का भरोसा दिया है…

 

 

Comments are closed.