बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

छपरा: भू माफिया का जबरन दुकान तोड़ने का प्रयास..छह राउंड चलायी गोलियां…दहशत में दुकानदार

181

पटना Live डेस्क. सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार पर स्थित दुकानों को जेसीबी से जबरन तोड़ने का विरोध करने पर दबंगो ने छह राउंड गोलियां चलायी जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

घटना शुक्रवार सुबह की है. शीतलपुर बाजार के पास शिवकुमार यादव समेत अन्य लोगों की दूकानों को जेसीबी से जबरन तोड़ने का कार्य दबंगों और भू-माफियाओ ने शुरू कर दिया. विरोध करने पर दूकानों में लूट पाट की गयी और गोलीबारी कर भय और दहशत का माहौल उत्पन्न कर दिया गया.

इस मामले में छतरपुर निवासी अशोक यादव तथा उसके सहयोगियों की हाथ होने की बात कही जा रही है. मौके पर जब काफी संख्या ग्रामीण जुट गए तो लूटपाट और गोली बारी करने वाले फरार हो गए. जेसीबी को लेकर चालक भी भाग खड़ा हुआ.

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा -पटना एन एच 19 तथा शीतलपुर परसा- अमनौर- मशरक होते हुए गोपालगंज जाने एस एच 73 को जाम कर दिया जिससे यातायात बाधित हो गया है. रांची, टाटा, सिलीगुड़ी से आने वाली लंबी दूरी की बसें की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में भू माफिया सक्रिय हैं.. जो कमजोर लोगों की भूमि पर फर्जी कागजात तैयार कर जबरन कब्जा करने का कार्य लगातार कर रहे हैं. इस कारण असली भूमि मालिक बेदखल और विस्थापित हो रहे हैं. लोगों को पुलिस प्रशासन से न्याय नहीं मिल रहा है.

 

 

 

 

 

 

 

Comments are closed.