बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Exclusive Breaking – 2 साल से जारी ढाई कट्ठे के प्लॉट विवाद में जितेंद्र यादव को मारी गई 3 गोलिया,5 की तलाश में छापेमारी जारी

233

#पकड़े गए शूटर साहेब ने कुबूला दी गई थी डेढ़ लाख की सुपारी, 40 हजार मिला था एडवांस

#5 अन्य की तलाश में पटना पुलिस कर रही है ताबड़तोड छापेमारी

#2 साल से जारी 2 कट्ठे के प्लाट पर विवाद में जितेंद्र यादव को मारी गई 3 गोलिया

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना में रविवार की शाम सात बजे एक बिल्डर सह सियासी शख्स जितेंद्र यादव को उनके अपार्टमेंट के नीचे ताबड़तोड 3 गोलिया मारी गई। गोली लगने से जख्मी जितेंद्र को आननफानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सीने में लगी गोली निकाल दी है और अब वो खतरे से बाहर बताये जा रहे है। सरेआम हुई इस गोलीबारी में निशाने पर रहे जितेंद्र यादव ने बयान देकर इस कांड ख़ातिर 5 लोगो को जिम्मेदार ठहराया है और 2 कट्ठे के ज़मीन के एक टुकड़े को खरेजी की इस वारदात का मूल बताया है।

BiG Breaking – पटना में बिल्डर को दरवाजे पर मारी गई ताबड़तोड गोलिया,पुलिस ने खदेड़ कर एक अपराधी को बाइक और पिस्टल समेत दबोचा

उल्लेखनीय है कि जितेंद्र पर जब कातिलाना हमला किया गया उसके कमर में लाइसेंसी हथियार मौजूद था पर अचानक हुई फायरिंग में रिवॉल्वर कमर में ही रह गया। वही फायरिंग की आवाज से इकट्ठा हुए भीड़ और पहुची कदमकुआं पेट्रोलिंग पुलिस ने मो.साहेब को नामक शूटर को खदेड़ कर धर लिया साथ ही फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर लिया।

डेढ़ लाख की मिली थी सुपारी,40 हजार एडवांस

गिरफ्तार मो. साहेब जो गोलकपुर इमलितल का रहने वाला है।पूर्व में भी मो कमाल हत्याकांड में जेल जा चुका है। शूटर साहेब ने पुलिस बताया कि मिस्कार टोली निवासी मो राजू ने जितेंद्र को मारने ख़ातिर डेढ़ लाख की सुपारी दी थी। तय रकम में से 40 हजार बातौर एडवांस मिला था। साथ ही यह भी बताया कि मो. राजू से बिल्डर का ज़मीन को लेकर विवाद था पर पूरा मामला उसे नही मालूम। घटना के वक्त राजू भी साथ मे मौजूद था पर फरार हो गया।

यानी, महज घटना के घन्टेभर बाद ही पुलिस को अहम सफलता मिल गई। न केवल अपराधी गिरफ्तार हो कर लिया गया बल्कि अन्य का नाम पता भी मालूम हो गया।

वो 5 जो है जितेंद्र यादव पर हमले के जिम्मेदार

इधर, स्थित सामान्य होने पर जितेंद्र ने पुलिस के सामने दिए बयान में 5 लोगो को खुद पर हुए कातिलाना हमले ख़ातिर जिम्मेदार ठहराया जिनके नाम है – पवन कुमार, मो. ₹कासीर, डब्लू,,मो मुनीन और मो. राजू खान। वही हमले की वजह के बाबत घायल जितेंद्र ने बताया कि खान गिरोह से विवाद की जड़ में कुम्हरार स्थित एक 2 कट्ठे का प्लॉट है। 2 साल पहले मो राजू एंड गैंग ने ताबड़तोड फायरिंग करते हुए उक्त ज़मीन पर जबरिया कब्जा करते हुए बाउण्ड्री कर लिया था। उक्त ज़मीन को लेकर ही विवाद है। जख्मी जितेंद्र यादव के बयान से पूरा मामला साफ हो गया।क़ातिलाना हमले की वजह,शूटर और साज़िशकर्ता का सच पुलिस के सामने आ चुका है।मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी सेंट्रल विनय तिवारी खुद पूरे मामले की छानबीन में लगे हैं। पांचों अपराधियों को दबोचने के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में कदमकुआं ,गांधी मैदान,पीरबहोर, सुलतानगंज थाने पुलिस कई टीमो में बटकर ताबड़तोड रात से छापेमारी कर रही है। खुरेजी की वजह का खुलासा हों चुका है, आरोपी अपराधियों भी चिन्हित हो चुके है,पूरी संभावना है कि पुलिस की टीम अपराधियों को जल्द ही दबोच लेगी।

Comments are closed.