बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मंडी और बाजार समिति को लेकर लालू यादव ने CM नीतीश पर किया सीधा हमला

266

पटना Live डेस्क। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने किसानों की माली हालत और केंद्र के खिलाफ चल रहे आंदोलन को लेकर निशाना साधा है। उन्होंन आज गुरुवार को ट्वीट कर नीतीश सरकार और बीजेपी के खिलाफ तंज सकते हुए हमला किया है। उन्होंने मंडी और बाजार समिति को लेकर भी आरोप लगाए हैं।

लालू यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि नीतीश कुमार और भाजपा ने 2006 में यानि 15 साल पहले बिहार में एपीएमसी अधिनियम के तहत मंडियों और बाजार समितियों को ध्वस्त कर दिया था, जिसका परिणाम हम सभी को देखने को मिल रहा है। आज बिहार की कृषि आय देश में सबसे कम है।

उन्होंने आगे लिखा है कि अब केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री संपूर्ण देश में नए कृषि क़ानूनों के तहत यही कर रहे हैं। क्या हमें इस बारे में और कुछ कहने की ज़रूरत है कि इसका किसानों और उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा? गौरतलब है कि देश में लाए गए तीन नए ​कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार चल रहा है। इसे लेकर वे प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले माह किसानों के कई संगठनों ने एक साथ 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया था, जिसे देश की विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया था।

Comments are closed.