बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बढ़ती महंगाई पर गरमाए लालू यादव, सरसों तेल के दाम दिखा कर सरकार को खूब सुनाया

194

पटना Live डेस्क। बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में RJD प्रमख लालू प्रसाद यादव ने महंगाई को लेकर एक बार फिर से हमला बोला है। उन्होंने सरसों के तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्वीट किया है।
उन्‍होंने ट्विटर पर सरसों तेल के 1 लीटर के दो बोतल की तस्‍वीर एक साथ शेयर किया है। एक बोतल सितंबर 2021 का है तो दूसरा जुलाई 2021 का है। जुलाई की डेट वाली बोतल पर 1 लीटर सरसों तेल की कीमत 235 रुपये लिखा हुआ है। वहीं, सितंबर 2021 में पैक्‍ड बोतल की कीमत 265 रुपये है। मतलब यह कि जुलाई से सितंबर के बीच सरसों तेल के दाम में प्रति लीटर 30 रुपये की वृद्धि हुई। लालू यादव ने इसका फोटो शेयर करते हुए पूछा है कि क्‍या आप इससे खुश हैं?


RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 2 तिथियों के बोतल की तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘सरसों के तेल का क्‍या भाव है? क्‍या आप इससे खुश हैं? रुकिए…3 काले कृषि कानूनों का विपरीत प्रभाव दो-4 साल के बाद समझ आएगा।’ बता दें कि राजद प्रखु इससे पहले भी महंगाई को लेकर सरकार पर हमलावर रहे हैं। ट्विटर पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं देते रहे हैं। इस बहाने राजद प्रमुख केंद्र सरकार को अपने निशाने पर लेते रहे हैं।
दरअसल, राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इसी बढ़ती महंगाई पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। देश में लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं, ईंधन और खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों ने रसोई घर का बजट बिगाड़ दिया है। जहां सरसों का तेल खुदरा में प्रति लीटर 200 रुपए से ज्‍यादा को पार कर चुका है। वहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर आम इंसान की जेब पर पड़ रहा है।

Comments are closed.