बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट पर अब इस तारीख को होगी सुनवाई

हाईकोर्ट की ओर से इस बाबत नोटिस जारी कर कहा गया है कि हाईकोर्ट परिसर को सैनिटाइज करने के लिए बन्द किया गया है। इसलिए शुक्रवार को होने वाली सभी मामलों की सुनवाई अब 17 अप्रैल को होगी।

443

पटना Live डेस्क। एक बार फिर लालू यादव के परिजनों और समर्थकों की उम्मीद पर पानी फिर गया है। दरअसल चारा घोटाला मामले सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन कोर्ट के सुनवाई कल तक के लिए टाल दिया है। लालू यादव की जमानत याचिका समेत आज होने वाली सभी सुनवाई कल की जाएगी। दरसअल, कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से कोर्ट के एक कर्मी की मौत हो गई है।

कोर्ट ने जारी किया नोटिस 

कर्मचारी की मौत के बाद झारखंड हाईकोर्ट परिसर को आज सैनिटाइज किया जाएगा, इसलिए आज कोर्ट बंद रहेगा। हाईकोर्ट की ओर से इस बाबत नोटिस जारी कर कहा गया है कि हाईकोर्ट परिसर को सैनिटाइज करने के लिए बन्द किया गया है। इसलिए शुक्रवार को होने वाली सभी मामलों की सुनवाई अब 17 अप्रैल को होगी।

बता दें कि लालू यादव के वकील देवर्षि मंडल ने सात अप्रैल,2021 को आरजेडी सुप्रीमो की जमानत को लेकर नए सिरे से झारखंंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसपर बीते नौ अप्रैल को पहली सुनवाई की गई थी। लेकिन फिर एक बार सीबीआई ने अड़ंगा लगाते हुए सुनवाई की तिथि आगे बढ़वा दी थी। नौ तारीख को कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 16, अप्रैल की मुक्करर की थी। लेकिन कोरोना की वजह से आज कोर्ट को बंद करना पड़ा। दरअसल,पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अपना पक्ष रखने के लिए कोर्ट से समय की मांग की थी, जिसपर कोर्ट ने सहमति जताते हुए सुनवाई टाल दी थी।

Comments are closed.