बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

एक दिन में तीन-तीन रेल दुर्घटनाओं पर लालू प्रसाद ने किया ट्वीट,लिखा-‘संतुलित आहार देने व खुराक बदलने से भैंस ज़्यादा दूध देगी’

200

पटना Live डेस्क. गुरुवार को एक-एक कर तीन ट्रेन हादसे हुए..गनीमत यह रही कि इन तीनों हादसों में किसी की जान को कोई क्षति नहीं हुई…राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इऩ तीनो रेल दुर्घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा…लालू प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा कि, तीन-तीन ट्रेनें पटरी से उतर गईं, इसलिए कहता हूं, खूंटा बदलने से नहीं, संतुलित आहार देने व खुराक बदलने से भैंस ज़्यादा दूध देगी’….गौरतलब है कि रेल हादसों के चलते सुरेश प्रभु ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कैबिनेट फेरबदल में पीयूष गोयल ने रेल मंत्रालय का जिम्मा संभाला है…

पीयूष गोयल के रेल मंत्री बनने के बाद पहली बार एक ही दिन में तीन ट्रेन हादसे हो गए.. पिछले एक महीने में यह पांचवां ट्रेन हादसा है.. गुरुवार सुबह यूपी के सोनभद्र में रेल हादसे के बाद दोपहर में राजधानी दिल्ली में भी रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई..

यह हादसा शिवाजी ब्रिज के पास हुआ है, हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है… वहीं मुंबई-पुणे के बीच खंडाला में मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी…

 

Comments are closed.