बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘बंगला के लिए वो लड़ना नहीं चाहते’ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा-‘सुशील मोदी जहां चाहें वहां रहें’

210

पटना Live डेस्क. तेजस्वी के लिए बंगले को लेकर चल रहे विवाद के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि वो बंगले के लिए लड़ना नहीं चाहते..सुशील मोदी की मर्जी है वो जिस बंगले में चाहें रहें…हम इन सब बातों में दिमाग नहीं लगाते…उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों के पक्ष में बोलते हुए कहा कि भारत में अतिथियों के साथ कभी बुरा नहीं किया जाता है..ये जो सब हो रहा है अब टू मच है…

राजद अध्यक्ष लालू यादव आज पार्टी नेता मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अररिया जा रहे थे.. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं… उनके साथ राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी भी थे..

अररिया संसदीय क्षेत्र से राजद सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद तसलीमुद्दीन का रविवार  को लंबी बीमारी के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया… लोकसभा कमेटी की एक बैठक में भाग लेने गए तसलीमुद्दीन को सांस में तकलीफ होने पर उन्हें गत 24 अगस्त को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था…

लालू ने कहा कि तसलीमुद्दीन की मृत्यु के बाद राजद ने एक वरिष्ठ नेता को खो दिया… तस्लीमुद्दीन की मृत्यु पर शोक जताते हुए सीएम नीतीश कुमार ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनके चले जाने से बिहार ने एक वरि्ष्ठ नेता खो दिया है…

 

Comments are closed.