बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू ने फिर भरी हुंकार कहा,तेजस्वी के इस्तीफे का सवाल ही नहीं

208

पटना लाइव डेस्क. राज्य की महागठबंधन सरकार में सियासी खींचतान बढ़ती ही जा रही है. कांग्रेस के मध्यस्थ बनने की खबर आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि अब मामला शांत हो जाएगा. लेकिन लालू प्रसाद ने एकबार फिर साफ कर दिया है कि तेजस्वी के इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता, उसे जनता ने जिताया है. इस बीच लालू प्रसाद ने रांची से चारा घोटाले में पेशी के बाद पटना लौटते ही अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया. इस बैठक में तेजस्वी के इस्तीफे को सिरे से खारिज कर दिया गया. लालू आवास पर चली इस बैठक में रघुनाथ झा, अबू दोजाना,जगदानंद सिंह,मुंद्रिका यादव सहित कई नेता मौजूद थे.

बता दें कि जेडीयू ने लालू प्रसाद को तेजस्वी यादव के इस्तीफा पर फैसला लेने के लिए चार दिनों की मोहलत दी थी. जिसका आज अंतिम दिन है. ऐसे में इस महागठबंधन सरकार के लिए अगले कुछ घंटे बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं. लालू के तेजस्वी के मामले पर कड़े रुख के बाद अब एकबार फिर सबकी निगाहें नीतीश कुमार की तरफ लगी हैं कि वो इस मामले में अब क्या फैसला लेते हैं. राजद ने पहले से ही कहा है कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे। राजद तेजस्वी को पद पर बनाए रखकर महागठबंधन को बचाने की पूरी कोशिश करेगा राजद। जो भी निर्णय होगा सोमवार को होगा और तेजस्वी को अगर इस्तीफा देना पड़ा तो राजद के सारे मंत्री भी सामूहिक इस्तीफा देंगे।

 

Comments are closed.