बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू प्रसाद का पीएम नरेद्र मोदी पर निशाना,कहा-‘तीन साल बीत गए देश की हालत जस की तस’

161

पटना Live डेस्क. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अब तो उनके शासनकाल के तीन साल बीत गए और देश में भ्रष्टाचार..गरीबी की समस्या जस की तस है..उन्होंने कहा कि अगले चुनाव में पीएम मोदी को तैयार रहना चाहिए कि जनता उन्हें बीच चौराहे पर फांसी दे..लालू यादव रांची में चारा घोटाला मामले में सीबीआइ कोर्ट में पेशी के बाद मीडिया से बातें कर रहे थे.. लालू ने कहा कि अभी केवल देश को  बांटने का काम चल रहा है.. लोगों को डराकर राजनीति की जा रही है… पत्रकारों को डराकर काम किया जा रहा है, पत्रकार डरे हुए हैं कि बोलेंगे तो मारे जाएंगे…उन्होंने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.. इनका ये सब खेल ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है..

लालू ने कहा कि बीजेपी की सरकार काम कम प्रचार ज्यादा करती है.. काम के नाम पर घोटाला हो रहा है.. घोटाला करके सब चुप रह जा रहे हैं.. व्यापम घोटाला पर सभी चुप रह गए, किसी ने कुछ नहीं कहा.. इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सीबीआइ सरकार का तोता है.. तो क्या गलत कहा था? सीबीआइ सरकार की मुट्ठी में है..

राज्या में में एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि सूबे की कानून-व्यवस्था चौपट हो गई है.. सृजन घोटाला कर लोग बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं.. एक से बढ़कर एक घोटाला हो रहा है.. कभी बाढ़ के लिए चूहों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.. तो कभी नहर बांध उद्घाटन से पहले टूट गया, ये सब घोटाला नहीं तो क्या है? सीबीआइ के द्वारा घोटाला छिपाने की कोशिश हो रही है..

 

 

Comments are closed.