बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू प्रसाद ने किसे दिया ‘अनैतिक कु्मार’ का नया नाम !

140

पटना Live डेस्क. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद बिहार में महागठबंधन सरकार के गिरने के बाद नीतीश कुमार से बेहद नाराज हैं. जाहिर है नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद की सालों की मेहनत को एक झटके में तार-तार कर दिया और बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार बना ली. इस बात से बेहद खफा लालू ने नीतीश कुमार पर एकबार फिर जोरदार हमला बोला है. रविवार को लालू प्रसाद नीतीश कुमार को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्हें अनैतिक कुमार बता डाला. लालू ने एक ट्विट में लिखा कि नीतीश कुमार भरोसे का खून करने वाले और जनमत के डकैत हैं. लालू यादव ने लिखा, ‘वो नैतिकता, राजनीति, सामाजिक, लोकतांत्रिक भ्रष्टाचार का दुष्ट बॉस है, उसने भरोसे का खून किया है, जनमत का डाला डाला है, वो अनैतिक कुमार कौन है? हालांकि लालू यादव ने अपने ट्वीट में नीतीश का नाम नहीं लिया है. लेकिन ट्वीट की भाषा और संदर्भ बताते हैं कि लालू यादव नीतीश कुमार से बेहद खफा हैं. नीतीश कुमार आरजेडी के साथ 20 महीने पुरानी सरकार को गिराते हुए बीजेपी के साथ नयी सरकार बना ली है. नीतीश कुमार की राजनीतिक चाल से हतप्रभ लालू यादव अब अपने इस पुराने सहयोगी के खिलाफ नये राजनीतिक आंदोलन की शुरुआत करना चाहते हैं. लालू यादव को इस आंदोलन के लिए अब नीतीश की ही पार्टी के सहयोगी शरद यादव के साथ की दरकार है. दावा किया जा रहा है कि बिहार के कद्दावर यादव नेता शरद यादव नीतीश-मोदी की इस दोस्ती से ज्यादा खुश नहीं है और पार्टी में बगावत कर सकते हैं. इसलिए लालू यादव उनपर डोरे डाल रहे हैं. शनिवार 29 जुलाई को भी लालू यादव ने ट्वीट कर शरद यादव से गुहार लगाई थी कि दक्षिणपंथी ताकतों के खिलाफ नयी राजनीतिक लड़ाई में वो उनका साथ दें. वामपंथी नेता डी राजा ने भी रविवार को शरद यादव से मुलाकात के बाद कहा कि शरद यादव नीतीश कुमार की बीजेपी के साथ नयी दोस्ती से नाखुश हैं.

Comments are closed.