बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

चारा घोटाला मामले में लालू की हुई पेशी

378

चारा घोटाले के एक मामले में लालू प्रसाद यादव रांची की सीबीआई कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट में पेशी के दौरान लालू प्रसाद से जुड़े दो मामलों पर गवाही हुई. ये गवाही लालू प्रसाद की तरफ से पेश गवाहों की हुई. जानकारी के मुताबिक पटना सचिवालय के तत्कालीन डीएसपी शशिभूषण मेहता ने लालू प्रसाद के बचाव में गवाही दी. अभी इस मामले में दो और लोगों की गवाही होनी है. कोर्ट में लालू प्रसाद की तरफ से पेश किए गए गवाहों के बयान दर्ज किए गए.

इससे पहले लालू प्रसाद चारा घोटाले से जुड़े चार अलग-अलग मामलों में सीबीआई की तीन विशेष कोर्ट में उपस्थित हुए. लालू प्रसाद कांड संख्या आरसी-64 और आरसी-68 के मामलों में पेश हुए और बचाव में गवाह भी पेश किया. वहीं सीबीआई ने भी आरसी-47ए और आरसी-38 के तहत लालू प्रसाद के खिलाफ गवाह पेश किए.

बता दें कि लालू प्रसाद की सुनवाई देवघर,दुमका,डोरंडा और चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में सीबीआई की अलग-अलग तीन विशेष अदालतों में होनी है.

 

Comments are closed.