बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

CBI के सामने एक बार फिर पेश नहीं हुए लालू,मांगी मोहलत,अब 5 अक्टूबर को होगी पूछताछ

176

पटना Live डेस्क. रेलवे टेंडर घोटाला के आरोपी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एक बार फिर पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए…उन्होंने एक बार फिर पूछताछ के लिए मोहलत मांगी है..जिसे सीबीआई ने मंजूर कर लिया…सीबीआई ने अब लालू प्रसाद को पांच अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है…लालू के साथ-साथ 4 अक्टूबर को ही उनके बेटे तेजस्वी यादव से होने वाली पूछताछ को भी फिलहाल टाल दिया गया है…

अब लालू यादव से 5 जबकि तेजस्वी यादव से 6 अक्टूबर को सीबाआई पूछताछ करेगी… इससे पहले बीते 26-27 सितंबर को लालू के वकील ने व्यस्तताओं का हवाला देकर जांच एजेंसी से मोहलत मांगी थी… इसके बाद आज मंगलवार को दिल्ली में सीबीआई की टीम लालू से पूछताछ करने वाली थी…

अब तक दोनों पिता-पुत्र के नाम से जांच एजेंसी पूछताछ के लिए तीन दफे समन जारी कर चुकी है. 7 सितंबर को सीबीआई ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए पहला समन भेजा था…

Comments are closed.