बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

लालू को हरा नहीं सकती बीजेपी…वो मुझे कंट्रोल करना चाहती है..जारी रहेगा विरोध

156

पटना Live डेस्क.  रेल टेंडर घोटाले में सीबीआइ पूछताछ के बाद मीडिया से मुखातिब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्‍हें बेवजह परेशान किया जा रहा है, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं…. उन्‍होंने कहा कि उनकी जो भी संपत्ति है, पब्लिक डोमेन में है…उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सीबीआइ को लगता है कि वे माल्‍या हैं… लालू ने इस संबंध में ट्वीट कर भी अपनी बात रखी..

सीबीआइ पूछताछ के बाद बाहर निकले लालू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्‍होंने रेलवे में चोरी को पकड़ना शुरू किया था… जनता की सूचना पर कार्रवाई की.. रेल को ऊंचाई पर पहुंचाया.. वह रेलवे का स्‍वर्ण काल था… इसी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.. लालू ने कहा कि उन्‍हें कानून व्‍यवस्‍था पर पूरा भरोसा है…

लालू ने कहा कि वे देश तोड़ने की राजनीति का विरोध करते हैं, इसलिए केंद्र सरकार उन्‍हें व उनके परिवार को सीबीआइ से बेवजह परेशान करा रही है… लेकिन, चाहे वे फांसी पर चढ़ जाएं, वे सांप्रदायिकता व फासीवाद का विरोध करते रहेंगे..

लालू ने कहा कि भाजपा उन्‍हें हरा नहीं सकती तो कंट्रोल करना चाहती है.. लेकिन, वह ऐसा कर नहीं सकती उन्‍होंने कहा कि लड़कर जीतना उनकी पहचान और आदत है…

 

 

Comments are closed.