बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तस्वीरें – राजद सुप्रीमो ने अपने कमरे में काटा केक, तोतली जुबान में नातियों ने गया हैप्पी बर्थ डे

176

पटना Live डेस्क। बिहार की सियासत का वो नाम जो अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी अपनी ख्याति का डंका बजा चुका है आज अपने जीवन के 69वें बसंत को पार कर 70वें साल में प्रवेश कर चुका है।

यानी आज राजद सुप्रीमो का जनदिवस है। इसे बड़े धूम धाम से मनाने की तैयारी है। इसकी शुरुआत हुई जब ठीक 12 बजते ही सुबे के डिप्टी सीएम और लालु यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव अपनी बहनों और भांजी के साथ केक लेकर लालु यादव के शयन कक्ष में पहुचे। नींद से जगाया और फिर बच्चो हैप्पी बर्थ डे का गया और केक काटने की रश्म अदायगी की गई।परिजनों चरण स्पर्श कर आर्शीवाद लिया। लालू ने अपने हाथों से सबों को केक खिलाया। तस्वीरों में मौजूद राबड़ी देवी भी मौजुद है। वही तस्वीरों में बड़े बेटे नज़र नही आ रहे है। सूबे के हेल्थ मिनिस्टर तेज प्रताप यादव भी आज वृंदावन से पटना लौट रहे हैं। विशेष पूजा में भाग लेने को गए हुए थे। राजद द्वारा अपने सुप्रीमों के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न तरह के आयोजन किये गए है।

Comments are closed.