बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जिसका पुरखा लोग गांधी को मारा है उ लोग उनका पोता को कैसे वोट देगा – बोले लालू

277

पटना Live डेस्क। चारा घोटाला मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में हाजिरी लगाने झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और उसके समर्थन में खड़े दलों को आड़े हाथों लिया है।राष्ट्रपति चुनाव में शिकस्त के बावजूद उपराष्ट्रपति के लिए होने वाले चुनाव में लालू अपनी आइडियोलॉजी की लड़ाई लड़ रहे हैं।अपनी बातों को विस्तार देते हुए कहा कि हार जीत अपनी जगह है।लेकिन आइडियोलॉजी से कभी समझौता नहीं करेंगे।लालू ने कहा कि यही वजह है कि उपराष्ट्रपति के पद पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोते को उम्मीदवार बनाया गया है।बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि जिनके पुरखों नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता को मारा वह भला गांधी के पोते का समर्थन कैसे करेंगे।
वही बिहार में 27 अगस्त को होने वाली अपनी रैली के बाबत में लालू ने कहा कि इस रैली में आने का न्योता वह सबको भेज रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी न्योता भेजा है। उल्लेखनीय है कि राजद विधायक सह बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव के ऊपर सीबीआई द्वारा मामला दर्ज करने के बाद महागठबंधन के दलों में मतभेद और ऊपापोह को पाटने का लालू भरसक प्रयास कर रहे हैं।

Comments are closed.