बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

रेलवे टेंडर घोटाले में सीबीआई के बुलावे पर दिल्ली नहीं जा रहे लालू प्रसाद और तेजस्वी,लालू ने चारा घोटाला तो तेजस्वी ने व्यस्तता को बताया वजह

200

पटना Live डेस्क. रेलवे टेंडर घोटाले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए लालू प्रसाद को 11 सिंतबर और तेजस्वी यादव को 12 सितंबर को दिल्ली तलब किया है..लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव सीबीआई के बुलावे पर दिल्ली नहीं जा रहे हैं...लालू प्रसाद के वकीलों की तरफ से सीबीआई को खत लिखा गया है जिसमें पूछताछ के लिए कुछ और समय की मांग की गई है.. सूत्रों के अनुसार लालू ने सीबीआई से इस आधार पर और समय मांगा है कि चारा घोटाले के सिलसिले में कई मामलों में सुनवाई अंतिम स्टेज पर है और ट्रायल कोर्ट ने एक मामले में बचाव पक्ष की गवाही 23 सितंबर तक ख़त्म करने का आदेश दिया है…ऐसे में उनका पूरा ध्यान अभी इन मामलों पर केंद्रित है….वहीं तेजस्वी यादव पहले से निर्धारित राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्तता के आधार पर मंगलवार को पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे…

हालांकि, शनिवार को लालू यादव, तेजस्वी यादव के साथ भागलपुर जा रहे हैं, जहां रविवार को आरजेडी द्वारा आयोजित रैली में भाग लेंगे.. ये रैली सृजन घोटाले के विरोध में है..

वहीं सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि लालू यादव अपनी रणनीति के तहत नहीं आ रहे हैं… उन्हें मालूम हैं कि इस मामले में अन्य आरोपियों ने उनकी भूमिका के बारे में स्वीकार कर लिया है.. सीबीआई अधिकारियों के अनुसार लालू यादव को शायद ये डर भी होगा कि अगर पूछताछ जल्द हो गई तब चार्जशीट भी अगले महीने तक दायर हो सकती है…

लालू और तेजस्वी पर रेलवे के होटल के बदले पटना के बेली रोड पर दो एकड़ जमीन अपने नाम लिखवाने का आरोप है… इस मामले में सीबीआई ने 9 जुलाई को उनके पटना में स्थित घर पर छापेमारी भी की थी…

 

Comments are closed.