बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

वीडियो – जेठूली में फिसली लालू यादव की ज़ुबान- नीतीश को दी गाली कहा “दोगला”

486

पटना Live डेस्क। सूबे में महागठबंधन के बिखरने के बाद राजद और जदयू में छिड़े वाकयुद्ध में सियासी मर्यादा तार तार हो रही है। लगातार दोनों दलों द्वारा एक दूसरे पर बयानबाजी की जा रही है। लेकिन अब यह बयानबाजी का दौर अपने सबसे निचले पायदान पर चला गया है जहां गाली तक का प्रयोग हुआ है।

             सोमवार की शाम को लालू यादव ने फतुहा प्रखंड के जेठुली में 27 अगस्त की रैली के निमंत्रण सभा के दौरान कहा कि –जब गठबंधन था तब भाजपा के अमित शाह ने नीतीश कुमार को कहा था कि नीतीश के डीएनए में दोष है, मतलब नीतीश के खून में दोष है मतलब आपलोग समझे,नीतीश कुमार दोगला है।
लालू वैसे तो इस तरह के शब्दों के प्रयोग के लिए ही जाने जाते हैं पर हाल के दिनों में उन्होंने राजनीतिक मर्यादा को कई बार तार-तार किया है। पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई अन्य नेता भी लालू के शब्दों के चयन पर टिप्पणी कर चुके हैं। नीतीश ने कहा था कि जिस तरह के शब्द लालू प्रयोग करते हैं, वैसे शब्द वे कतई प्रयोग नहीं कर सकते क्यूंकि उनके संस्कार इसकी इजाजत नहीं देते।

देखे और सुने आखिर क्या कहा लालू यादव ने –

Comments are closed.