बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Big Breaking- (Exclusive video) पटना के एक नामी ज्वेलर्स से “बेशकीमती” नीलम चुराने वाले महिला गिरोह का भंडाफोड़, 3महिलाएं और 2लड़कियां रेड हैंड गिरफ्तार

458

पटना Live डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में पिछले 48 घण्टे से तथाकथित सभ्य महिलाओं और लड़कियों का एक गिरोह नामवर ज्वेलर्स से बेशकीमती आभूषण और पत्थरों को चुराने का शातिराना खेल खेल रहा थ। इसी क्रम में यह चोरनी गिरोह 8 मई दिन मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के एक  ज्वेलरी शॉप से बेशकीमती नीलम पत्थर चुराने में सफल रहा था। लेकिन दुकानदार और सेल्स मैन को चकमा देकर निकलने में कामयाब रही इन महिलाओं की सारी हरकत ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी में कैद इन शातिर महिलाओं की शातिराना चोरी का एक एक पल रिकॉर्ड हो गया। चुकी कैमरे में नीलम उड़ानेवाली महिला का चेहरा साफ-साफ दिखाई दे रहा है उसने पैरोट कलर की साड़ी पहनी हुई थी और उसके साथ जीन्स टॉप पहले लड़की भी मौजूद थी। इस घटना के बाद राजधानी के तमाम ज्वेलर्स के बीच चोरी की इस घटना से जुड़ा CCtv फुटेज आग की तरह उनके स्मार्ट फोन में पहुचा गया। राजधानी के बड़े ज्वेलर्स सतर्क हो गए। लेकिन इस बात की जानकारी महिलाओं की शातिर चोरनी गिरोह को नही मालूम था कि उनकी करतूत हर आमो खास के मोबाइल में पहुच चुका है। देखे कैसे चुराया बेशकीमती नीलम-

और फिर टोली पहुची हथुआ मार्केटमामले के खुलासे के बाद एक ओर जहां पटना के बड़े ज्वेलर्स सतर्क थे वही दूसरी तरफ मंगलवार को मिली जबरदस्त कामयाबी से उत्साहित 3 महिलाओं और 2 लड़कियों का यह चोर गिरोह बुधवार को पुनः एक बार एक और ज्वेलरी शॉप को चुना लगाने की नीयत पहुचा। इस बार इस गिरोह कर निशाने पर था शहर के बेहद प्रसिद्ध हथुआ मार्केट का एक नाम चीन ज्वेलर्स शॉप। वक्त शाम का साढ़े 6 बजे का था जब 3 महिलाओं और 2 लड़कियों का यह गिरोह दुकान में दाखिल हुआ। यहाँ भी वही पैरोट कलर की साड़ी पहन रखी महिला और साथ मे जीन्स टॉप पहने लड़की जो  बड़ा सा बैग लिए थी एक साथ सेल्स मैंन से शादी खातिर कुछ बेशकीमती ज्वेलरी खरीदने की बात करती है। अच्छी बिक्री होगी सोचकर इन्हें दुकान के ऊपरी तल पर ले जाया गया।      और पकड़ा गया शातिर चोरनियों का गिरोहशॉप की ऊपरी तल पर पहुचकर इन्होंने सोने और डायमंड के गहने देखने शुरू किए इसी बीच सेल्स मैन को कुछ शक हुआ और उसे “नीलम” चोरी वारदात का ख्याल आया तो वो सतर्क हो गया। बातों में उलझाकर उसने इस बात की ताकीद शॉप ऑनर को कर दी। उसने भी वायरल वीडियो को देखा तो उसका भी सर चकरा गया। फिर क्या था बिना वक्त गवाए उसने इस बात की जानकारी एससपी मनु महाराज को दी फिर क्या था शातिरों चोरनियों के गिरोह को पकड़ने में भिड़ी पटना पुलिस के लिए यह एक अहम जानकारी थी। तुरंत ही डीएसपी टाउन दल बल के साथ हथुआ मार्केट के उस ज्वेकर्स दुकान मे पहुचे और फिर शुरू हुआ चोरी गिरोह की नौटंकी पर तमाम नौटंकी को धता बताते हुए आखिर कार पुलिस ने सभी  3महिलाओं और 2 लड़कियों को अपने कब्जे में कर लिया और अपने साथ लेकर चली गई।गिरफ्तारी के वक्त जमकर किया हल्ला गुल्ला-

Comments are closed.