बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive(with CCtv) पटना में नामी ज्वेलर्स शॉप से पलक झपकते ही लाखो के कंगन ले उड़ी ठग महिलाएं

296

पटना Live डेस्क। राजधानी पटना के हथुआ मार्किट में स्थित मशहूर ज्वेलरी शाप से कंगन चुराने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। इस चोरी की वारदात का पता शॉप के कर्मचारियों को उस वक्त पता चला जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद यह पूरी घटना देखने के बाद स्पष्ट होता है कि शॉप में आई महिलाओं ने बड़े ही शातिराना ढंग से सेल्समैन को बातों में उलझाकर कंगन अपने स्वेटर में छुपा लिया और फिर बाद में शॉप से बाहर निकल गई …आप भी देखे कैसे इस चोरी की घटना को महिलाओं ने अंजाम दिया है …

Comments are closed.