बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार,35 मंत्री ले सकते हैं शपथ

144

पटना Liveडेस्क. विधानसभा में बहुमत साबित करने के बाद अब सबकी निगाहें नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार पर लगी हैं. आज शाम पांच बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. राजभवन में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी जेडीयू और बीजेपी खेमे के नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक आज कुल 35 मंत्रियों को शपथ दिलायी जाएगी. सरकार में लोक जनशक्ति पार्टी और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी भी शामिल होगी. जेडीयू के अधिकांश पुराने मंत्रियों को ही जगह मिलने की संभावना है.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सरकार में शामिल नहीं होंगे. मांझी खुद शुक्रवार को इस बात की घोषणा कर चुके हैं. सराकर में लोजपा और आरएलएसपी दोनों से एक-एक मंत्री शामिल होंगे.

जानकारी के मुताबिक जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब नीतीश सरकार में मंत्री बनने से बतौर पूर्व सीएम मिली सुविधाएं उनसे छिन सकती है और इससे भी बड़ी बात है कि क्या सरकार में उन्हें बड़ा मंत्रालय मिलेगा क्योंकि हम पार्टी के सिर्फ एक विधायक है.

ये भी चर्चा है कि जीतन राम मांझी राज्यपाल बनने की कोशिश में हैं. वो कई बार प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी कर चुके हैं. बिहार विधानसभा में हम पार्टी के एक, रालोसपा के 2 और लोजपा के 2 विधायक हैं. लोजपा से पशुपति कुमार पारस और रालोसपा से सुधांशु शेखर नीतीश सरकार में मंत्री बन सकते हैं.

बीजेपी कोटे से मंत्रियों के संभावित नाम

नंदकिशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पांडे, विनोद नारायण झा, राम नारायण मंडल, सुरेश शर्मा, प्रमोद कुमार, विजय कुमार सिन्हा, राणा रंधीर सिंह, विनोद कुशवाहा, कृष्ण कुमार ॠषि, ब्रजकिशोर बिंद

जदयू कोटे से मंत्रियों के संभावित नाम

बीजेन्द्र प्रसाद यादव, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, श्रवण कुमार, जय कुमार सिंह, कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, महेश्वर हजारी, शैलेश कुमार, संतोष कुमार निराला, खुर्शीद उर्फ फीरोज़ अहमद, मदन सहनी, कपिलदेव कामत, दिनेश चन्द्र यादव, रमेश ॠषिदेव.

लोजपा कोटे से संभावित नाम

पशुपति कुमार पारस

रोलासपा कोटे से संभावित नाम

सुधांशु शेखर

Comments are closed.