बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जानें,पशुपति पारस ने नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने पर क्या कहा

250

पटना Live डेस्क। बिहार की राजनीति में अभी पीएम मैटेरियल के मुद्दे पर बहसजारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब हर कोई पीएम मैटेरियल मानने लगा है, लेकिन कुछ लोग इसमें ‘लेकिन’ लगाकर भी जवाब देते हैं। ताजा मामला केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का है। वे सोमवार को अपने कार्यालय में थे तथा मीडिया से भी मुखातिब हुए।
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को पत्रकारों ने नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल कहे जाने को लेकर भी घेरा। इस सवाल पर पशुपति कुमार पारस बीच का रास्ता अपनाकर निकल गए। उन्होंने केसी त्यागी के ही हवाले से कह दिया कि जेडीयू भी मानता है कि देश में पीएम पद की वैकेंसी अभी नहीं है। वे एनडीए के साथ हैं।
उन्होंने कोआर्डिनेशन कमेटी को लेकर कहा कि यह बननी ही चाहिए। पहले भी यह कमेटी थी। इस पर एनडीए का जो भी फैसला होगा, उसे हमारी पार्टी भी मानेगी। जातीय जनगणना पर भी मेरा यही कहना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय कमेटी के लोग मिले थे। एनडीए की ओर से जो भी निर्णय होगा, उस पर हमारी लोजपा पार्टी भी तैयार है। जातीय जनगणना पर प्रधानमंत्री जो भी फैसला लेंगे, वह हम सबको मान्य होगा।

Comments are closed.