बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कौन बनेगा करोड़पति के विनर सुशील ने पास की शिक्षक पात्रता परीक्षा,फेसबुक पर लिखा-‘टीचर बनने के लिए अभी सोचा नहीं’

198

पटना Live डेस्क. कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने वाले और पुरस्कार के तौर पर पांच करोड़ रुपए जीतने वाले सुशील कुमार ने अब सरकारी शिक्षक बनने की पात्रता हासिल कर ली है..जी हां..सुशील कुमार ने राज्य सरकार की तरफ से आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर ली है…गुरुवार को सुशील कुमार ने फेसबुक पर अपना रिजल्ट साझा करते हुए लिखा कि पत्नी के कहने पर टीईटी की परीक्षा में शामिल हुआ था…और पास हो गया…सुशील को कुल 140 नंबर में से 100 नंबर प्राप्त हुए हैं…

केबीसी विनर सुशील ने हालांकि शिक्षक बनने को लेकर अभी अंतिम राय नहीं बनाई है..जब इस बारे में उनसे संपर्क किया गया तो उनका फोन बंद मिला…हालांकि फेसबुक पर उन्होंने यह जरुर लिखा कि परीक्षा पार कर गए हैं…लेकिन नौकरी के बारे में अभी नहीं सोचा है..

मोतिहारी शहर के हनुमानगढ़ी निवासी सुशील ने 2011 में अपनी पहचान कौन बनेगा करोड़पति से पांच करोड़ रूपये जीतकर बनाई थी… हनुमानगढ़ी निवासी अमरनाथ व रेणु देवी के पुत्र सुशील ने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे..

2007 में पढ़ते हुए इन्होंने मनरेगा में कम्प्यूटर आपरेटर के तौर पर नौकरी की और पश्चिमी चंपारण के चनपटिया प्रखंड में काम किया… लेकिन, किस्मत ने साथ दिया और 2011 में इनके सपनों को पंख लगे और कौन बनेगा करोड़पति के विजेता बने.. करोड़ों रुपये जीतने के बाद भी सुशील के व्यवहार में परिवर्तन नहीं आया…

 

 

 

Comments are closed.