बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो)सासाराम के पत्रकार धर्मेंद्र सिंह का हत्यारा व पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात अपराधी सुजीत सिंह दिनदहाड़े गैंगवार में हुआ ढेर

738

रंजन सिंह, संवाददाता, रोहतास

पटना Live डेस्क। बिहार के रोहतास, कैमूर तथा औरंगाबाद जिलों के पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात अपराधी सुजीत सिंह को मौत के घाट उतार दिया गया है। सासाराम के मुफस्सिल थाना के अमरा तालाब बराहीआबाद में गैंगवार में सुजीत सिंह की हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई तथा अमरा तालाब चौक पर भगदड़ मच गई। गौरतलब है कि सुजीत औरंगाबाद जिले का रहने वाला था तथा इलाके में सुपारी किलर के तौर पर विख्यात था।

पत्रकार की हत्याकांड का मुख्य आरोपी था सुजीत

बिहार के रोहतास तथा औरंगाबाद जिले में इसमें पैसे लेकर कई लोगों की हत्या की थी। 11 नवंबर 2016 को पत्रकार धर्मेंद्र सिंह हत्याकांड में यह मुख्य आरोपी था।
कुख्यात सासाराम के एक हिंदी दैनिक के पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की इसी अमरा तालाब चौक पर ही दिनदहाड़े गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया था।

पिछले साल इसकी गिरफ्तारी कैमूर जिला में हुई थी। लेकिन कुछ महीना से ये जमानत पर था तथा इलाके में बालू तथा पत्थर कारोबारियों से वसूली में संलिप्त था। इन दिनों अवैध पत्थर कारोबारियों से वसूली को लेकर कुछ अपराधियों में आपसी खींचातानी देखी जा रही थी। संभवत इसी खींचतान में सुजीत की हत्या हुई है।

3 साल बाद उसी जगह हो गया ढेर

लेकिन पते की बात यह है कि आज से तीन साल पूर्व जिस चौराहे पर अपराधी सुजीत ने पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की हत्या की थी। आज उसी चौराहे पर सुजीत भी मारा गया। बताया जाता है कि अपराधी ने दिनदहाड़े सुजीत को कई गोलियां मारी तथा बंदूक लहराते हुए फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। उधर सुजीत की हत्या के बाद जहां कुछ लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं चर्चा का बाजार भी गर्म है।  एएसपी राजेश कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.