बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुजफ्फरपुर: शराब माफिया और पुलिस के बीच सांठगांठ,शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई,उल्टे पत्रकार के साथ की बदसलूकी

214

पटना Live डेस्क. मुजफ्फरपुर में दैनिक अखबार के पत्रकार मनोज कुमार की पिटाई मामले में शराब माफिया और पुलिस की सांठगांठ सामने आ रही है… घटना के विरोध में मुजफ्फरपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों ने बैठक कर घटना की निंदा की… साथ ही आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की…. पत्रकारों ने डीएम से मिलकर ज्ञापन सौंपा… जिसके बाद डीएम धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस कर्मियों और मारपीट करने वाले शराब मफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है….


बता दें कि गुरूवार की शाम अहियापुर थाना क्षेत्र में शराब माफिया आनंद सहनी द्वारा कार से दो बार पत्रकार की गाड़ी को टक्कर मारी. विरोध करने पर आनंद सहनी के गुंडों ने पत्रकार के साथ मारपीट की. एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद चार लोगों के खिलाफ पत्रकार ने प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन इस दौरान अहियापुर थाना प्रभारी ने पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया.


इतना ही नहीं पहले से अवैध शराब के मामले में आनंद सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार करने की बजाय थाने से आराम से जाने दिया… घटना से पत्रकारों और समाजिक संगठनों से जुड़े लोगों में रोष है… आनंद सहनी की कार से पहले भी शराब बरामद हो चुकी है… पीड़ित पत्रकार के मुताबिक शराब तस्करों का इस इलाके में रौब है और पुलिस से सांठ-गांठ कर शराब का धंधा चलाया जाता है…

 

Comments are closed.