बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

JOB ALERT – करना है गर सरकारी नौकरी तो सेंट्रल रेलवे ने निकाली 2573 पदों पर वैकेंसी, जाने कैसे करे आवेदन, क्या है योग्यता जाने

239

पटना Live डेस्क। काफी लंबे वक्त के बाद आखिरकार रेलवे ने वैकेंसी की घोषण की है। गर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए बडी खुशखबरी है। सेंट्रल रेलवे में एक बार फिर बड़ी संख्या में वेकंसी निकली है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिस के 2573 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन निकाला है।इन पदों पर ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगी गई है।आवदेन करने की अंतिम तारीख 25 जुलाई है। रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जानिए कहां,कितनी वेकंसी निकली हैं, कैसे और कब तक कर सकते हैं आवेदन?

कहां कितनी वैकेंसी निकली

मुंबई कलस्टर

कैरियज एंड वेगन: 258 पद
कल्याण डीजल शेड: 53 पद
कुर्ला डीजल शेड: 60 पद
सीनियर डी कुर्ला: 192 पद
पारले वर्कशाप: 418 पद
मतुंगा वर्कशाप: 579 पद
एस एंड टी वर्कशाप: 60 पद

भुसावल कलस्टर
कैरियज एंड वैगन डिपो: 122 पद
इलेक्ट्रिकल लोको शेड: 80 पद
इलेक्ट्रिकल लोकोमोटिव वर्कशाप: 118 पद
मैनमैड वर्कशाप: 51 पद
टीएमडब्ल्यू नासिक रोड: 50 पद

पुणे कलस्टर
कैरियज एंड वैगन डिपो: 31 पद
डीजल लोको शेड: 121 पद

नागपुर कलस्टर
इलेक्ट्रिकल लोको शेड: 48 पद
कैरियज एंड वैगन डिपो: 59 पद

सोलापुर कलस्टर
कैरियज एंड वैगन डिपो: 73 पद
कुरदवाणी वर्कशाप: 21 पद
ट्रेड: फिटर/कारपेंटर/मशीनिस्ट/मकैनिकल डीजल/ पेंटर/वेल्डर/इलेक्ट्रिशन/प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटिव/इंफर्मेशन टेक्नॉलजी/मकैनिकल मशीन टूल मेंटेनेंस/शीट मेटल वर्कर/टर्नर/टेलर/लैबोरेट्री असिस्टेंट

आवेदन के लिए क्या है योग्यता

समकक्ष डिसिप्लिन में 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा+ नेशनल ट्रेड का सर्टिफिकेट

क्या है आयु सीमा- 15-24 साल, इसके अलावा नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जा सकती है.

क्या है फीस –  जनरल,ओबीसी कैटेगरी में 100 रुपए की फीस है. अन्य के लिए कोई फीस नहीं है. फीस ऑनलाइन मोड में सबमिट होगी.

कैसे करें आवेदन – वेबसाइट के होम पेज पर जाएं। ऑनलाइन अप्लीकेशन के स्टेप्स फॉलो करें.

Comments are closed.