बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Jio का धमाकेदार ऑफर,फ्री में मिलेगा 4G स्मार्टफोन,कीजिए अनलिमिटेड बातें

160

पटना LIVE डेस्क. देश की सभी टेलिकॉम कंपनियों के लिए परेशानी का सबब बनी रिलायंस जियो ने एक बार फिर धमाकेदार ऑफर की घोषणा की है. जियो की इस घोषणा से एक बार फिर मोबाइल टेलिफोनी की दुनिया में नई वार शुरु होने की संभावना है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 40वीं एजीएम को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो के प्राइम मेंबर हमारे खास हैं, इसलिए कंपनी हमेशा उनके लिए खास योजनाएं लाती रहेगी. भारत में 78 करोड़ मोबाइल यूजर हैं. 50 करोड़ फीचर फोन हैं, जो डिजिटल दुनिया से बाहर हैं. जियो अगले छह महीने में 90 फीसदी भारत की जनसंख्या कवर कर लेगा. अब लोग 2जी नहीं बल्कि 4जी इस्तेमाल करेंगे. एजीएम में दुनिया का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन लॉन्च किया गया. अंबानी ने इस फोन को इंडिया का इंटिलिजेंट स्मार्ट जियो फोन बताया. उन्होंने कहा कि जियो का स्मार्ट फोन फ्री में मिलेगा. इसके लिए 1500 रुपए सिक्योरिटी जमा करनी पड़ेगी और तीन साल में कभी भी फोन वापस कर सकते हैं. 15 अगस्त से जियो फोन का ट्रायल शुरु होगा जबकि 24 अगस्त से जियो फोन की प्री बुकिंग शुरु होगी.
जियो फोन की खासियत
– जियो फोन पर सस्सी दर पर अनलिमिटेड डेटा.
– जियो ने नए फोन को टीवी केबल बनाया.

 

– जियो फोन किसी भी टीवी से जुड़ जाएगा.
– 309 रुपए देने पर तीन से चार घंटा वीडियो रोज.
– जियो फोन में वॉयस कॉल मुफ्त रहेगी.
– जियो फोन पर 153 रुपए में एक महीने के लिए अनलिमिटेड डेटा.

Comments are closed.