बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

खबर भी असर भी – नए साल पर जाम छलकाने वाले जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष को सिवान जदयू अध्यक्ष ने पार्टी से निकाला

251

विजय राज़, संवाददाता, सीवान

पटना Live डेस्क। बिहार के सीवान में नए साल के जश्न में शराब पीकर बौराये और नशे में धुत्त मुखिया को अपना सेल्फी लेकर वायरल करना महंगा पड़ गया है। एक ओर जहां पुलिस ने मुखिया राजकुमार ठाकुर सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मुखिया दरौंदा थाना क्षेत्र के रसूलपुर पंचायत के मुखिया सह जदयू के अतिपिछडा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के तौर पर भी सियासत में सक्रिय थे,को वायरल तस्वीर के बाद जदयू द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद पार्टी से निकाल दिया गया है।
वही राजकुमार ठाकुर पर यह दोहरी मार पड़ी है।एक ओर जहां FIR दर्ज कर पुलिस भी मुखिया समेत पांचो को गिरफ्तारी के लिए लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। वही दूसरी तरफ ये मामला पटना Live समेत अन्य मीडिया हाउसेज द्वारा प्रमुखता से दिखाए –
बड़ी खबर – नए साल के जश्न में बौराये मुखिया जी सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष दारू के साथ तस्वीर किया वायरल

बड़ी खबर – नए साल के जश्न में बौराये मुखिया जी सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष दारू के साथ तस्वीर किया वायरल

और प्रकाशित होने के बाद सीवान के जदयू के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव पटेल ने पार्टी से ठाकुर को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। आपको बताते चले की बिहार के मुखिया नशा मुक्ति को लेकर लागातार सूबे में घूम घूम कर जगह जगह शराब सेवन नहीं करने को लेकर जनजागरण कर रहे है।वही सरकार के प्रतिनिधि मुखिया राजकुमार ठाकुर जैसे लोग ही सरकारी स्तर पर जारी अभियान और तमाम कानून को खुलेआम धज़्ज़िया उड़ाकर कर प्रयासों पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है।

 

Comments are closed.