बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

राज्य में सियासी शह-मात का खेल जारी,जेडीयू अपने स्टैंड पर कायम

169

राज्य में चल रहे ताजा सियासी संकट का हल फिलहाल निकलता नहीं दिख रहा है. राजद जहां अपने स्टैंड पर कायम है वहीं जेडीयू ने एक बार फिर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें हठधर्म छोड़कर गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जेडीयू अपने स्टैंड पर आज भी कायम है और नीतीश कुमार की सबसे बड़ी पूंजी उनकी बेदाग छवि है,जिससे वो कभी समझौता नहीं कर सकते. जेडीयू प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा कि तेजस्वी के मामले में उनकी पार्टी की राय साफ है. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने उपर लगे आरोंपों का जवाब जनता के बीच जाकर देना चाहिए,और उन्हें अपनी सफाई देनी चाहिए.

राजद और जेडीयू के बीच बढ़ती तल्खी को देख महागठबंधन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. आशा की जा रही है की कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार तेजस्वी यादव पर कोई फैसला ले सकते हैं. राजद ने इस मामले पर अपना स्टैंड जाहिर कर दिया है और वो तेजस्वी यादव के इस्तीफा नहीं देने की बात पर अड़ी है ऐसे में सारी निगाहें अब नीतीश कुमार पर लगी हैं कि वो क्या फैसला लेते हैं.

 

 

 

Comments are closed.