बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जेडीयू का राजद को स्पष्ट संकेत,जल्द सुलझाएं तेजस्वी का मामला

205

दिन बीतने के साथ ही महागठबंधन में अब हंगामा मचना तय लग रहा है. जेडीयू ने अपने विधायक दल की बैठक के बाद राजद को ये साफ संदेश दे दिया था कि सीबीआई की छापेमारी और एफआईआर में नाम आने के बाद वो तेजस्वी के इस्तीफे से कम पर तैयार नहीं है. इसको लेकर जेडीयू ने राजद को चार दिनों के भीतर इस मसले पर सबूतों के साथ सफाई देने की बात कही थी,साथ ही राजद को खुद तेजस्वी पर कार्रवाई करने की नसीहत भी दी थी.लेकिन जेडीयू की बैठक के बाद राजद ने तेजस्वी के इस्तीफे की बात को सिरे से खारिज कर दिया था और केंद्र सरकार पर हमला बोला था. अब जेडीयू ने राजद से तेजस्वी के मामले में जल्द कार्रवाई करने की बात कही है. जेडीयू प्रवक्त नीरज कुमार ने कहा कि शहाबुद्दीन और दूसरे विधायकों पर कार्रवाई हुई तो राजद चुप रहा, और सीएम नीतीश के फैसले का सम्मान किया लेकिन जब आज तेजस्वी पर आरोप लगे हैं तो राजद क्यों मुकर रहा है और उसे सीएम का फैसला क्यों गलत लग रहा है? नीरज कुमार ने कहा कि राजद को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इस मामले में अपनी सफाई साक्ष्यों के साथ बिंदुवार दें जिसपर राजद को जल्द से जल्द फैसला लेना चाहिए.

बता दें कि राजद ने तेजस्वी के मामले में अपनी राय पहले ही जाहिर कर दी है. राजद प्रवक्ता मनोज झा ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार भाजपा की साजिश को समझते हैं. उनके मुताबिक तेजस्वी यादव का इस्तीफा जेडीयू को नहीं,बल्कि बीजेपी को चाहिए. ऐसे में ये मामला फिलहाल सुलझता नहीं दिख रहा है. और भविष्य में इसके और बढ़ने की ज्यादा संभावना है.

 

 

 

Comments are closed.