बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘लालू यादव का लालटेन थाम शरद अब लगाएं राजद का जयकारा’-जेडीयू

233

पटना Live डेस्क. जेडीयू के बागी नेता शरद यादव पर जेडीयू प्रवक्ताओं ने तीखा हमला बोला है..पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार और अजय आलोक ने शरद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि शरद राजनीतिक शरणार्थी हैं और वो न तो तीन में हैं और न तेहर में…प्रवक्ताओं ने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव के लालटेन को थामकर शरद यादव को अब उनका जयकारा लगाना चाहिए…नीरज कुमार ने कहा कि पिछले साल राजगीर की राष्ट्रीय परिषद  की बैठक के बाद 193  सदस्यों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी गयी थी.. 193 सदस्यों में तीन चौथाई तो नीतीश कुमार के साथ हैं फिर शरद यादव किस औकात से अपने को सुपर बॉस समझ रहे हैं…

शरद यादव खेमे द्वारा नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने की कार्रवाई को नीतीश खेमे ने हताशा का परिचायक बताया है.. नीतीश कुमार समर्थकों का मानना है कि चुनाव आयोग के पास उपलब्ध सूची के तहत जद यू के अधिकांश पदाधिकारी नीतीश कुमार के साथ हैं..

पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में पलड़ा नीतीश कुमार का भारी दिख रहा है.. जद यू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह चुनाव आयोग के पास जब नीतीश कुमार को जद यू का असली अधिकारी बताया था तो उनके पास पर्याप्त कागजात थे..

आरसीपी सिंह राष्ट्रीय परिषद के 145 सदस्यों का समर्थन पत्र लेकर गये थे.. केरल के राज्यसभा सदस्य वीरेन्द्र कुमार के पास 35 या 40 सदस्यों का समर्थन हैं लेकिन जदयू पर वर्चस्व की इस लड़ाई में वे न तो नीतीश के साथ हैं और न शरद के… ऐसे में नीतीश की पार्टी पर पकड़ साफ दिखाई दे रही है..जेडीयू पर कब्जे को लेकर नीतीश कुमार और शरद यादव के बीच लड़ाई अब पूरी तरह सतह पर आ गई है…

 

Comments are closed.