बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

तेजस्वी यादव के बयान पर जेडीयू- ‘लालू और तेजस्वी बेचैन हो रहे हैं’

268

पटना Live डेस्क। बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहे है। 30 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मतदान होना है। हालांकि मतदान से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उपचुनाव में अधिकारियों पर एक पार्टी के पक्ष में मतदान कराने का दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही कहा है कि नीतीश कुमार वोट के लिए साड़ी और शराब बटवा रहे हैं। इस बयान के बाद जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है।
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में पिता-पुत्र के संयुक्त प्रयास के बदौलत राजनैतिक परीक्षा में जनता का जनादेश प्रतिकुल आना तय है। बेचैनी में लालू यादव और तेजस्वी यादव तड़प रहे हैं। तरह-तरह के बयानबाजी कर रहे हैं। कितनी भी तेजस्वी यादव कोशिस कर लें, बिहार की जनता को पता हो चुका है कि आप 420 के आरोपी हैं। 420 का जो आरोपी होगा वे राजनीति में 420 का काम करेंगा।
आपको बता दें की शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर आरोप लगाया कि उपचुनाव जीतने के लिए आलम ये हो गया है कि महिलाओं को साड़ी और रात के अंधेरे में लोगों को शराब बांटी जा रही है। थाना प्रभारी फोन करके माफिया से शराब मंगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम बिना प्रूफ के कोई बात नहीं करते हैं। मेरे पास प्रूफ के लिए फोटो और वीडियो है, कि किस गाड़ी से पैसे बांटे जा रहे हैं।

Comments are closed.