बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर – RJD से अररिया लोकसभा चुनाव लड़ने खातिर JDU विधायक सरफराज आलम ने दिया इस्तीफा,मंगलवार को होंगे विधिवत शामिल

264

पटना Live डेस्क। चुनाव आयोग द्वारा बिहार के 2 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए चुनाव तिथि मुकर्रर करते ही सूबे की सियासत की गर्मी बढ़ गई है। जदयू के जोकीहाट से विधायक सरफराज आलम ने विधानसभा से इस्तीफ़ा दे दिया है। वही  सरफराज आलम विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद सीधे राबड़ी देवी से मिले और मीडिया को कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी,इसके बाद से ही कयासों के जोर पकड़ने लगे है और ये अब लगभग निश्चित है कि अररिया लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव से पहले जदयू को झटका लगा है। जदयू विधायक मोहम्मद सरफराज आलम ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सरफराज के आरजेडी में शामिल होने और पार्टी के टिकट से लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है। राजद सूत्रों को दावा है कि 13 फरवरी विधिवत सरफराज राजद के दामन थाम लेंगे।

कौन हैं सरफराज?

सरफराज आलम दिवंगत सांसद मो. तस्लीमुद्दीन के बेटे हैं। वह जोकीहाट से जदयू विधायक थे। सरफराज आलम ने पिता को श्रद्धांजलि देने के बहाने पहले ही  राजद के मंच से दावेदारी पेश कर दी थी। 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट से दिवंगत नेता तस्लीमुद्दीन विजयी हुए थे। 17 सितंबर 2017 को तस्लीमुद्दीन का निधन हो गया था, जिसके चलते यह सीट खाली हो गई थी।

एक सप्ताह पहले बन गई थी बात

सरफराज के जदयू से अलग होकर आरजेडी में शामिल होने और पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने की चर्चा क्षेत्र में कई दिनों से चल रही थी। एक सप्ताह पहले इस संबंध में सरफराज आलम ने पटना में तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी। इसी मुलाकत में सरफराज को आरजेडी से टिकट मिलना तय हो गया था। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने 11 मार्च को वोटिंग और 14 मार्च को मतगणना की तारीख तय की। चुनाव की तारीख सामने आते ही सरफराज ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

यह तो शुरुआत है: तेजस्वी

सरफराज के इस्तीफा पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह तो शुरुआत है। आगे देखिए कैसे जदयू में भूचाल आता है। जदयू के अंदर काफी आक्रोश है। पार्टी के नेता नीतीश कुमार से अधिक आरसीपी सिंह से नाराज हैं। वह नेताओं को महत्व नहीं दे रहे हैं। आने वाले समय में जदयू में और भगदड़ मचेगी।पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश कुमार के एक और विधायक ने जदयू से इस्तीफा दे दिया. इंतजार कीजिए, अभी कितनी टूट होगी और होगी. तेजस्वी, तो अभी बच्चा है न जी.

Comments are closed.