बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

जेडीयू नेता आरसीपी सिंह ने कहा-अगर विशेष सुविधाएं मिले तो..छोड़ सकते हैं राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग…

171

पटना Live डेस्क. जेडीयू नेता आरसीपी सिंह राज्य सरकार की नीतियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है…पार्टी के राज्यसभा सांसद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी आरसीपी सिंह ने कहा कि, अगर विशेष राज्य का दर्जा मिले बगैर भी कुछ विशेष सुविधाएं मिले तो पार्टी राज्य के विशेष राज्य के दर्जे की मांग छोड़ देगी..उन्होंने कहा कि हालात बदल गए हैं..और बदले हालात में जेडीयू विशेष दर्जे की मांग से समझौता करने को तैयार है…

हाजीपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी विशेष दर्जे की बजाय विशेष सुविधा भी मिले तो उसका स्वागत करेगी.. उनका कहना है कि परिस्थिति थोड़ी बदली है, केंद्र सरकार में पहले विशेष राज्य का दर्जा देने की जो योजना थी.. उसमे थोड़ा बदलाव आया है..

उन्होंने कहा कि हमलोंगो का लक्ष्य क्या है? इन्वेस्टमेंट हो, औद्योगिकरण हो, ज्यादा ग्रांट मिले और सरकार अगर दूसरे माध्यम से भी दे देती है.. तो भी हम उसका स्वागत करेंगे… हम तो चाहेंगे कि हमें फायदा मिले, हमको दे, चाहे जैसे दे.. विशेष राज्य का दर्जा दे या कोई और व्यवस्था कर के दे..

वहीं बेनामी संपत्ति के मामले में घिरे लालू परिवार की बेनामी संपत्तियों में स्कूल खोले जाने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार सरकार पूर्व में भी बेनामी संपत्ति जब्‍त कर उसमें स्कूल खोल चुकी है, ऐसे में आगे भी ऐसा हो तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए….

 

Comments are closed.