बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

क्या जाएगी शरद यादव की सदस्यता? राज्यसभा मेंबरशिप खत्म करने की मांग को लेकर उपराष्ट्रपति से मिले जेडीयू नेता

184

पटना Live डेस्क. शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने को लेकर जेडीयू के नेता और राज्यसभा सांसद आर.सी.पी. सिंह और एस.के. झा ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की है.. दोनों नेताओं ने शरद यादव की सदस्यता खत्म करने की मांग करते हुए राज्यसभा के सभापति को ज्ञापन सौंपा है…
शरद यादव को पिछले महीने ही राज्यसभा में जेडीयू के नेता के पद से हटा दिया गया था.. जेडीयू कई दिनों से उनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त करवाने की कोशिश में है.. हाल ही मे जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा था कि जल्द ही पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शरद यादव की सदस्यता समाप्त करने की मांग को लेकर राज्यसभा सभापति से मिलेगा.. त्यागी ने कहा था कि लालू की रैली में शामिल होकर उन्होंने पार्टी विरोधी काम किया है और यह दलबदल कानून का सीधा उल्लंघन है…

जेडीयू के महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने के बाद से ही शरद यादव बागी तेवर अपनाए हुए हैं.. वह जेडीयू नेताओं के मना करने के बाद भी पटना में हुई लालू की ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ रैली में शामिल हुए थे और मंच से नीतीश कुमार पर हमला बोला था..उल्लेखनीय है कि शरद यादव को राज्यसभा में जेडीयू के नेता पद से हटाने के बाद आरसीपी सिंह को राज्यसभा में जेडीयू का नेता बनाया गया है….

Comments are closed.