बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

‘शरद यादव की सदस्यता बचाने के लिए कांग्रेस और लेफ्ट डाल रहा दबाव’,जेडीयू नेता के सी त्यागी ने कहा-‘RJD और कांग्रेस पार्टी तोड़ने में जुटी’

162

पटना Live डेस्क. जदयू नेता के सी त्यागी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और सीपीएम शरद यादव की राज्य सभा सदस्यता बचाने के लिए सभापति पर दबाव डाल रहे हैं…. जदयू महासचिव के सी त्यागी ने कहा कि सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा शरद यादव की राज्य सभा सदस्यता बचाने के लिए सभापति वेंकैया नायडू पर बेवजह दबाव बना रहे हैं… त्यागी ने ये भी कहा कि आरजेडी और कांग्रेस उनकी पार्टी तोड़ने में जुटी है…

शरद यादव की राज्य सभा सदस्यता बचेगी या जायेगी ये फैसला राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू को करना है लेकिन इसे लेकर कांग्रेस और जदयू में जुबानी जंग शुरू हो गई है… जदयू ने आरोप लगाया कि आनंद शर्मा और सीताराम येचुरी बयान देकर सभापति पर प्रेशर डाल रहे हैं… इन दोनों नेताओं ने हाल ही में बयान दिया था कि शरद यादव की सदस्यता ख़त्म करने की जदयू की मांग पर फैसला लेने के लिए एथिक्स कमेटी या विशेषाधिकार कमिटी का गठन किया जाना चाहिए… यही बात जदयू को नागवार गुजर गई… जदयू ने तो आरजेडी और कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाया कि ये दोनों दल उनकी पार्टी को तोड़ने की भी कोशिश कर रहे हैं…

नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के बाद से ही जदयू में घमासान मचा है… शरद यादव ने बागी तेवर अपनाते हुए अपने समर्थक नेताओं के धड़े को ही असली जदयू बताया है… यही नहीं शरद खेमा चुनाव आयोग में भी दावा कर आया है कि असली जदयू उनकी पार्टी है… पार्टी तोड़ने के त्यागी के आरोप को कांग्रेस खारिज़ कर रही है…

शरद यादव की राज्य सभा सदस्यता खतरे में है… नीतीश धड़े ने ना सिर्फ उनकी सदस्यता को ख़त्म करने की अर्जी दी है बल्कि उनको पार्टी से खुद से निकला हुआ भी मान लिया है… अब सबकी नज़र राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू पर टिकी है, उनका फैसला ही शरद यादव का राजनीतिक भविष्य तय करेगा.

 

Comments are closed.