बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News – IPS राकेश कुमार को मिली गया सिटी एसपी की जिम्मेदारी,IPS मंजीत शेरॉन का कैडर चेंज

1,863

पटना Live  डेस्क। बिहार के गया के नगर पुलिस अधीक्षक IPS मंजीत शेरॉन का कैडर चेंज हो गया है। आईपीएस अधिकारी मंजीत का बिहार कैडर से यूटी डिवीजन (केंद्र शासित) कैडर में स्थानांतरण किया गया है। दरअसल, मंजीत शेरॉन ने 2015 बैच की दिल्ली के दरियागंज ACP आईपीएस अधिकारी गीताजंली खंडेलवाल से विवाह किया है। IPS अधिकारियों की शादी बाद गृह विभाग पति या पत्नी को कैडर चेंज कर सकने के प्रावधान है।

इसी के तहत भारत सरकार गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 2 अगस्त 2019 को भारतीय पुलिस सेवा (कैडर) नियम 1954 अधिनियम 5 के उपनियम (2) के तहत प्रदत्त शक्तियों के तहत कैडर बदलाव पर मुहर लगाई है।

अतः बिहार सरकार ने आईपीएस अधिकारी मंजीत को गया के नगर पुलिस अधीक्षक के पद से विरमित कर दिया है। इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है।

आईपीएस मंजीत के विरमित किए जाने के बाद बीएमपी-8 के कमांडेंट राकेश कुमार को गया का नगर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। कल यानी शुक्रवार को राकेश कुमार पदभार ग्रहण करेंगे। वहीं बीएमपी-8 बेगूसराय के कमांडेंट का प्रभार बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार को दिया है।

Comments are closed.