बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BiG News (वीडियो) सुपर सिंघम आईपीएस मनु महाराज अपराधियों का काल पर दिल मे है बेजुबानो खातिर अपार स्नेह और प्यार

781

पटना Live डेस्क। भारत के सबसे चर्चित और लोकप्रिय IPS अधिकारियों में शुमार बिहार कैडर के इंडियन पुलिस सर्विस के अधिकार मनु महाराज किसी परिचय के मोहताज नही है। वर्त्तमान में DIG मुंगेर के तौर पर आवाम की खिदमत में मुतमईन है। अपराध और अपराधियों के ख़िलाफ़ मनु महाराज के तमाम सफल अभियानों ने आमआदमी के दिल मे खुद के लिए एक विशेष जगह बना दी है। वही, दुर्दांत हो या छुटभैया अपराधी मनु महाराज के नाम से काँपने लगते है। राजधानी पटना में उनके टेन्योर में अपराधी या तो जेल पर होते या बेल मिलते ही शहर छोड़ फरार हो जाते इसी का परिणाम है की आज भी पटना के कई इलाकों में पटना के SSP मनु महाराज ही है।

                     बेहद रोबीले, सख्त और कड़क छवि वाले इस हरदिल अज़ीज़ आईपीएस का एक अलग पहलू भी ही। बतौर एक आईपीएस अपने कर्त्तव्यों पर हमेशा खरा उतर ने वाले बेहद कड़क आईपीएस में  कई बार अपने इंसानियत भरे प्रयासों से अपने एक दूसरे पक्ष से भी आवाम को रूबरू कराया है। बातौर पुलिस अधिकारी तमाम व्यस्तताओं के बीच भी जनसुलभता और आमलोगों के परेशानियों को हल करने की कवायद में कोई कसर नहीं छोड़ते अपने तमाम बिजी शेड्यूल के दौरान भी आम लोगों से मिलना नहीं भूलते।

कड़क IPS मोम-सा दिल,बेजुबानो से मौन संवाद

बिहारवासियों के बेहद चहेते और देश भर के चुनिदा  तेज तर्रार IPS अधिकारियों में शुमार DIG मनु महाराज बाहर से जितने भी सख्त दिखते हो हृदय से बेहद मुलायम है। अपराध और अपराधियों को खत्म करने के लिए मनु महाराज गोली चलाने से भी बाज नहीं आते है। सूबे के दामन पर दाग न लग जाये इसके खातिर अपनी टीम संग कजरा जैसे बेहद सघन नक्सल प्रभावित जंगल और पहाड़ी इलाके में जहां दिन में जाने से फोर्स झिझकती है रात के अंधेरे में घुसकर दिल्ली के दो अपहृत भाइयों को सकुशल बरामद कर लाते है।

लेकिन तमाम सख़्त तेवर और कठोर पुलिसिया कार्रवाई के जनक इस आईपीएस के एक और पक्ष है जो बेजुबानो से मौन संवाद करता है। उनसे प्यार करता है उनकी रक्षा करता है। बेजुबान परिंदों और जानवरों से अपने लगाव को मौन संवाद कहने वाले मनु महाराज पशु-पक्षियों और जानवरों के प्रति अगाध स्नेह रखते है। तमाम मौकों पर जानवरो और परिंदों से इनके लगाव को सूबे के वासियों ने भी विभिन्न संवाद के माध्यमो देखा है।

कई मौकों पर एक ऐसा वक्त आया जब घायल परिन्दें और बेजुबानो को देखकर फौरन उसकी मदद कर मनु महराज बेजुबानो से एक अनजान सा रिश्ता कायम कर लेते रहे है ….. देखे ये वीडियों (सिर्फ पटना Live इस घटना का चश्मदीद बना )

Comments are closed.