बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

बड़ी खबर – महाराष्ट्र एटीएस के पूर्व चीफ हिमांशु रॉय ने खुद को गोली मार दी जान, ब्लड कैंसर से थे पीड़ित

251

पटना Live डेस्क।देश मे बेहद चर्चित IPSअधिकारियों में शुमार 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी और महाराष्ट्र के ‘सुपर कॉप’ पूर्व ATS चीफ हिमांशु रॉय ने खुदकुशी कर ली है। बेहद सख्त अफसर के तौर पर पहचान रखने वाले रॉय लंबे समय से ब्लड कैंसर से पीड़ित थे।मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को उन्होंने अपने ही सरकारी आवास पर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर जान दे दी। हिमांशु रॉय बीमारी के चलते 2016 से ऑफिस नहीं जा रहे थे।
गोली लगने के बाद परिजन उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉय ने अपने मुंह पर रिवॉल्वर रखकर गोली मारी थी, जिसके चलते उनका बचना बेहद मुश्किल हो गया था। 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में बिंदु दारा सिंह की गिरफ्तारी,अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के ड्राइवर आरिफ के एनकाउंटर, विजय पालांडे-लैला खान डबल मर्डर केस जैसे अहम मामलों से जुड़ा रहा।इसके अलावा अंडरवर्ल्ड की कवरेज करने वाले चर्चित पत्रकार जेडे की हत्या की गुत्थी को भी उन्होंने सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी।                                                                         इस मामले में अबतक दिवंगत IPS के परिजनों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। फिलहाल उनके शव का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है।उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि ब्लड कैंसर की बीमारी के चलते वे लगातार डिप्रेशन में चल रहे थे। वह अपनी फिटनेस पर खासा ध्यान देते थे। एक सख्त अफसर के तौर पर पहचान रखने वाले रॉय के इस तरह से आत्महत्या करने के मामले ने सबको चौंका दिया है।

Comments are closed.