बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

BIG Breaking- आर्ट्स टॉपर बनी बेतिया की रोहिणी रानी, बिहार इंटरमीडिएट में ओवर आल 79.76% छात्र पास

355

पटना Live डेस्क। आखिर कार एक घंटे बाद ही सही पर बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया। इस परीक्षा में लगभग 13 लाख 15 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 79.76 फीसदी सफल हुए हैं। कला, विज्ञानं, वाणिज्य और वोकेशनल का परिणाम एक साथ घोषित किया गया जिसे बोर्ड के वेबसाईट पर देखा जा सकता है। हालांकि, ऐसा पहली बार हुआ है कि फरवरी में परीक्षा हुआ, और मार्च में ही परिणाम घोषित कर दिए गए हो। यह परिणाम मात्र 41 दिन में ही घोषित कर दीया गया है। हालांकि बहुत जल्दी ही बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेब साइट क्रैश कर गई। बिहार बोर्ड इसे सक्रिय करने में लगी हुई है।

विज्ञान संकाय में कुल 81.20%, कॉमर्स संकाय में 93.02% और आर्ट्स संकाय में 76.5 % परीक्षार्थी  सफल हुए है।

BiG News -बिहार इंटर परीक्षा रिजल्ट के समय में हुआ बदलाव,अब कितने 2 बजकर 30 मिनट पर आएगा रिजल्ट यहाँ देखे रिजल्ट ….

तीनों संकाय कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। इसकी जानकारी बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन और बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने द्वारा इन वेबसाईट पर

◆http://www.bsebinteredu.in ◆www.biharboardonline.bihar.gov.in ◆http://bsebbihar.com

पर जारी कर दिया है।

वही बात अगर इस परीक्षा में टॉप करने वालो की करे तो वो इस प्रकार है। देखिए टॉपर्स ने कितना नंबर प्राप्त और कितना परशेन्ट …

साइंस टॉपर :

रोहिणी प्रकाश – 473/500, 94.6% नालंदा

पवन कुमार- 473/500, 94.6%-अरवल

सत्यजीत सुमन- 472/500, 94.4% समस्तीपुर

मो.अहमद- 471/500, 94.2% कटिहार

आर्ट टॉपर :

रोहिणी रानी- (463)92.6%  बेतिया .

मनीष कुमार – (463)  92.6%  गया

महनूर जहाँ- (460) 92%  किसनगंज

कामर्स

सत्यम कुमार  (472) 94.4% बरबीघा

सोनू कुमार-  (470) 94% पटना

श्रेया कुमारी- (469) 93.8% बगहा

Comments are closed.