बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

Super Exclusive(वीडियो) पटना के बख्तियारपुर दियारा में लगी भीषण आग, आधा दर्ज़न झोपड़िया जलकर राख, लाखो का नुकसान

227

पटना Live डेस्क। पटना जिला के बख्तियारपुर में खाना बनाने के दौरान भीषण आग लग गई और देखते ही दर्ज़नो घर को अपनी आगोश में ले लिया।आगलगी की यह घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के हरदासपुर दियारा में घटित हुई। अचानक लगी इस आग से अफरातफरी मच गई। जैसे जैसे आग की सूचना लोगो को मिली लोग अपने स्तर से आग पर काबू पाना शुरू कर दिया।आग की चपेट में आने से आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इस आग मे बड़े पैमाने पर अनाज फर्नीचर तथा अन्य सामान स्वाहा हो गए।  आगलगी में लाखो रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। वही समय पर दमकल की गाड़ी नही पहुचने पर दियारावासियों और पीड़ित लोगो ने प्रशासन को जमकर खरीखोटी तो सुनाई,साथ ही आक्रोशितों ने प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

Comments are closed.