बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

नालंदा पुलिस के इनपुट्स के आधार पर दबोचा गया बिहार झारखंड के सबसे बड़ा शराब माफिया

229

रजनीकांत, ब्यूरो प्रमुख, नालंदा

पटना Live डेस्क। शराबबन्दी के बाद लगातार चल रहे अभियान के तहत नालंदा पुलिस को एक और बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है।बिहार व झारखंड के कई थानों का वांटेड अंतरराज्जीय शराब माफिया मनोज यादव को पटना के कंकड़बाग इलाके से एक स्कॉर्पियो,450000 लाख नगद,रॉयल स्टैग का एक बोतल,2 मिनरल वाटर के बोतल में 50-50 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।एसपी कुमार आशीष ने बताया कि पिछले साल दिसंबर माह में रहुई थाना अंतर्गत भगनबीघा में शराब की खेप पकड़ी गयी थी।जांच में इसके मेन खिलाड़ी की पहचान कोडरमा जिले के तिलैया थाना के इन्द्रबा बस्ती निवासी मनोज यादव के रूप में की गई थी।नालंदा पुलिस उक्त माफिया व शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए लगातार संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।कल नालंदा पुलिस के इनपुट्स के आधार पर आरोपी को पटना पुलिस के द्वारा कंकड़बाग थाना क्षेत्र से दबोचा गया।

आरोपी के खिलाफ कंकड़बाग थाने में बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज किया गया है।मनोज यादव के खिलाफ रहुई,तिलैया व कोडरमा में कई आपराधिक मामले दर्ज है।एसपी ने कहा कि किसी भी हाल में नालंदा से शराब माफ़ियायों को जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा।नालंदा पुलिस की करवाई लगातार जारी रहेगा।बता दें कि छापेमारी की जवाबदेही सुरक्षा डीएसपी ज्योति को दी गयी थी।

Comments are closed.