बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

भारत ने पहली बार टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 53 रनो हराया, दिया नेहरा को जीत का तोहफा

198

पटना Live डेस्क। भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में 53 रनों से हरा दिया। टॉस हारने के बाद भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 202 रन बनाए, जिसमें शिखर धवन और रोहित शर्मा के 80-80 रन शामिल थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 ही बना सकी।बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में ही कमाल का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने अपने तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को विदाई मैच में 53 रन की जीत का तोहफा दिया है।                                               दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर न्‍यूजीलैंड के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने शिखर धवन और रोहित शर्मा की 80-80 रन की पारियों की मदद से 20 ओवर्स में तीन विकेट पर 202 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया।इसके बाद बारी गेंदबाजों की थी जिन्‍होंने कीवी टीम को 20 ओवर में 149 रन (8 विकेट) पर ही सीमित कर दिया।वनडे सीरीज में टीम इंडिया को कड़ा मुकाबला देने वाली न्‍यूजीलैंड टीम आज टीम इंडिया के आगे टिक नहीं सकी।इस जीत के साथ दिल्‍ली के बाएं हाथ के गेंदबाज आशीष नेहरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा।नेहरा ने अपने होम ग्राउंड पर इंटरनेशनल करियर का अंतिम मैच खेला टीम इंडिया की न्‍यूजीलैंड पर टी20 में पहली जीत है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच हुए छह मैचों में से 5 में टीम इंडिया को जीत मिली थी जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

 

 

Comments are closed.