बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

कोलंबो टेस्ट में महज 183 पर ढेर हुई श्रीलंका,भारत को निर्णायक बढ़त,गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी

159

पटना Live डेस्क. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में दबाव एक बार फिर श्रीलंका टीम पर है. कोलंबो टेस्ट के तीसरे दिन 49.4 ओवर में श्रीलंका टीम 183 रन बनाकर आउट हो गई. नुवान प्रदीप के रूप में आखिरी विकेट आर. अश्विन के खाते में गया.  पुष्‍पकुमार 15 रन बनाकर नाबाद रहे.  दिनेश चंदीमल (10),  कुसल मेंडिस (24), एंजेलो मैथ्‍यूज (26),  धनंजय डिसिल्‍वा (0), निरोशन डिवकेला (51), रंगना हेराथ (2) और दिलरुवान परेरा (25) तीसरे दिन आउट होने वाले बल्‍लेबाज रहे. मैच के दूसरे दिन श्रीलंका ने उपुल थरंगा और दिमुथ करुणारत्‍ने के विकेट गंवाए थे. इसी स्‍कोर पर लंच घोषित कर दिया गया है.

मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा ने की. इस ओवर में सात रन बने. इसके बाद उमेश यादव को गेंदबाजी पर लाया गया. यह ओवर मेडन रहा. जडेजा का अगला ओवर भी मेडन रहा. पारी के 25वें ओवर में जडेजा टीम के लिए दिन की पहली कामयाबी लेकर आए जब उन्‍होंने कप्‍तान दिनेश चंदीमल (10 रन, 34 गेंद, एक छक्‍का) को हार्दिक पंड्या के हाथ कैच करा दिया. तीसरा विकेट 60 के स्‍कोर पर गिरा. इसी ओवर में पूर्व कप्‍तान एंजेलो मैथ्‍यूज भी आउट हो सकते थे लेकिन विराट कोहली ने कैच गिरा दिया. श्रीलंका अभी इस शुरुआती झटके से उबर भी नहीं पाया था कि अगले ओवर में कुसल मेंडिस (24 रन, 64 गेंद, चार चौके) भी विदा हो गए. उन्‍हें तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कप्‍तान कोहली से कैच कराया. श्रीलंका का चौथा विकेट 64 के स्‍कोर पर गिरा.

मैथ्‍यूज और डिकवेला ने इसके बाद आक्रामक स्‍ट्रोक्‍स लगाकर भारत के गेंदबाजों को दबाव में लाने की कोशिश की. डिकवेला ने जहां अश्विन की गेंद पर छक्‍का जमाया, वहीं मैथ्‍यूज ने जडेजा के ओवर में दो छक्‍के जड़े. हालांकि इस रणनीति ने भी काम नहीं किया और टीम को जल्‍द ही मैथ्‍यूज (26 रन, 33 गेंद, दो चौके, दो छक्‍के) को विकेट गंवाना पड़ा. मैथ्‍यूज को लेग स्लिप पर पुजारा ने खूबसूरती से कैच किया. पांचवां विकेट 117 के स्‍कोर पर गिरा. श्रीलंका का छठवां विकेट धनंजय डिसिल्‍वा के रूप में जल्‍द ही गिर गया. धनंजय सिर्फ एक गेंद खेल पाए. उन्‍हें रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंद पर बोल्‍ड किया. जडेजा ने इसके साथ ही टेस्‍ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए. छठा विकेट 122 रन के स्‍कोर पर गिरा.

श्रीलंका का छठवां विकेट धनंजय डिसिल्‍वा के रूप में जल्‍द ही गिर गया. धनंजय सिर्फ एक गेंद खेल पाए. उन्‍हें रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंद पर बोल्‍ड किया. जडेजा ने इसके साथ ही टेस्‍ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए. छठा विकेट 122 रन के स्‍कोर पर गिरा. विकेट की इस पतझड़ के बीच निरोशन डिकेवला ने अपना अर्धशतक 44 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्‍के की मदद से पूरा किया. श्रीलंका के 150 रन 40.3 ओवर में पूरे हुए. 42 वें ओवर में मोहम्‍मद शमी टीम के लिए दो सफलताएं लेकर आए. श्रीलंका टीम का सातवां विकेट डिकवेला (51) के रूप में ही गिरा. उन्‍हें शमी ने बोल्‍ड किया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने रंगना हेराथ (2 रन, पांच गेंद) को भी चलता कर दिया. श्रीलंका टीम का नौवां विकेट दिलरुवान परेरा (25 रन, 34 गेंद, तीन चौके, एक छक्‍का) के रूप में गिरा जिन्‍हें अश्विन ने बोल्‍ड किया.

 

 

Comments are closed.