पटना Live डेस्क. रोहित शर्मा के वनडे करियर के 14वें शतक (125) और पहले विकेट के लिए उनकी अजिंक्य रहाणे (61)के साथ हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने आज यहां सीरीज के अंतिम वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी…. आज की इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न केवल पांच मैच की सीरीज 4-1 के अंतर से अपने नाम कर ली बल्कि वनडे में फिर से नंबर 1 बन गई… ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया… पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच के बीच तेज गति से हुई 66 रन की साझेदारी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए मेहमान टीम को 50 ओवर में 9 विकेट पर 242 रन तक सीमित कर दिया… जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम कभी भी मुश्किल में दिखाई नहीं दी… रोहित और रहाणे ने पहले विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की… टीम ने अगले दो विकेट रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में गंवाए.. केदार जाधव और मनीष पांडे ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचा दिया. भारतीय पारी के दौरान पैट कमिंस की ओर फेंके गए पहले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. इस ओवर में पांच रन बने. पारी के तीसरे ओवर में रहाणे ने फिर कमिंस की गेंद पर चौका जमाया. पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 21 रन था. इसके बाद भी इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी जारी रही. शुरुआत में खामोश रहने के बाद रोहित शर्मा ने भी शानदार शॉट लगाए. इन दोनों बल्लेबाजों ने पिछले दो मैचों में 139 और 106 रन की साझेदारी की थी. 15 ओवर के बाद स्कोर बिना विकेट खोए 79 रन था. रोहित शर्मा का अर्धशतक 52 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा हुआ. टीम इंडिया के 100 रन 113 गेंदों पर पूरे हुए.इसके कुछ ही देर बाद रहाणे ने अपना अर्धशतक 64 गेंदों पर छह चौकों की मदद से पूरा हुआ.
टीम इंडिया का पहला विकेट 124 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे (61रन, 74 गेंद, सात चौके) के रूप में गिरा जिन्हें नाथन कुल्टर नाइल ने एलबीडब्ल्यू किया. रोहित शर्मा ने कुल्टर नाइल की गेंद पर छक्का जड़ते हुए वनडे करियर का 14वां शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और तीन छक्के लगाए. आज की शतकीय पारी के दौरान रोहित ने वनडे में अपने 6000 रन भी पूरे किए. ऐसे समय जब लग रहा था कि टीम इंडिया एक विकेट खोकर ही लक्ष्य तक पहुंच जाएगी, एडम जंपा ने रोहित शर्मा (125रन, 109 गेंद, 11 चौके, 5 छक्के)और विराट कोहली (39रन, 55 गेंद, दो चौके) को आउट कर मैच में कुछ क्षण के लिए रोमांच ला दिया. ये विकेट पारी के 40वें ओवर में गिरे.