बेधड़क ...बेलाग....बेबाक

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के आंकड़ों में इजाफा

228

पटना Live डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के मामले सितंबर महीने में भी सामने आने लगे हैं। जो बेहद चिंता की बात है। उमस भरी गर्मी और बारिश के बीच मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में एक और बच्ची में AES की पुष्टि हुई है। वैशाली जिले की 12 वर्षिय में आरती कुमारी में चमकी बुखार की पुष्टि हुई है। जिसका इलाज पीकू वार्ड में चल रहा है।
आपको बता दें कि इस वर्ष चमकी बुखार के के 71 मामले सामने आए है। जिसमे एसकेएमसीएच अस्पताल में 68 मामले सामने आए हैं। इनमें 16 बच्चों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, 48 बच्चे ठीक हो कर घर जा चुके हैं, साथ ही केजरीवाल अस्पताल में 3 मामले सामने आए हैं।
इस बाबत जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि चमकी बुखार के मामले सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए हैं। साथ ही प्रखंड स्तर और पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान लगातार जारी है।

Comments are closed.